हाईटेंशन लाइन का टावर बीच से टूटा, मजदूर 70 फीट की ऊंचाई से नीचे गिरे

टावर शिफ्टिंग के दौरान मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक बड़ा हादसा हो गया।यह हादसा गुरुवार की दोपहर हुआ है जब 9 मजदूर टावर के ऊपर चढ़कर काम कर रहे थे तभी टावर बीच से टूट गया।

हाईटेंशन लाइन का टावर  बीच से टूटा, मजदूर 70 फीट की ऊंचाई से नीचे गिरे
Accident

केटी न्यूज़/मध्यप्रदेश

टावर शिफ्टिंग के दौरान मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक बड़ा हादसा हो गया।यह हादसा गुरुवार की दोपहर हुआ है जब 9 मजदूर टावर के ऊपर चढ़कर काम कर रहे थे तभी टावर बीच से टूट गया। इसके चलते यह हादसा हो गया, जिसमे चार मजदूरों को अपनी जान गंवानी पड़ी।

हादसा सीधी जिले के रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र अंतर्गत आमदाड़ गांव में हुआ है। यहां बिजली टावर का काम चल रहा था, जिसमें 400 KV डबल सर्किट निगरी सिंगरौली से सतना तक काम हो रहा था। इसमें रेलवे लाइन के पास से पुराने बिजली टावरों को हटाकर नए टावर लगाए जा रहे थे। बिजली टावर रिप्लेसमेंट के दौरान दो पुराने टावर अचानक से गिर गए। जिस कारण से उसमें काम कर रहे मजदूर भी चपेट में आ गए।

हाईटेंशन लाइन के टावर पर 70 फीट की ऊंचाई पर मजदूर काम कर रहे थे। इसी दौरान टावर बीच से टूट गया और मजदूर 70 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर गए। इस हादसे में दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 2 मजदूर ने इलाज के लिए जाते समय दम तोड़ दिया। वहीं, घायल आधा दर्जन मजदूरों को स्वास्थ्य केंद्र से संजय गांधी हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। वहां इलाज चल रहा है।दो मजदूर अजमीर मोमीन एवं मुबारक की मौके पर ही मौत हो गई थी। दोनों पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे। बताया जा रहा है कि हादसे में घायल ज्यादारत मजदूर पश्चिम बंगाल के ही रहने वाले हैं।