कडसर शिवालय के तालाब मे डूबने से एक युवक की मौत, परिजनों में मचा चित्कार

सोनवर्षा ओपी के कड़सर गांव स्थित शिवालय के तालाब में डूबने से एक युवक की मौत हो गई है

कडसर शिवालय के तालाब मे डूबने से एक युवक की मौत, परिजनों में मचा चित्कार
Accident

केटी न्यूज़/नावानगर

सोनवर्षा ओपी के कड़सर गांव स्थित शिवालय के तालाब में डूबने से एक युवक की मौत हो गई है। मृतक गांव के देवचंद गोसाईं के 24 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार बताया जाता है। इधर ग्रामीणों द्वारा तालाब में शव की काफी खोजबीन किया, पर शव बरामद नहीं हो सका।

बाद में पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अभय कुमार सिंह ने रोहतास जिला के कवई गांव से महाजाल के साथ गोताखोर को बुलाया। तब जाकर गोताखोर द्वारा घंटों प्रयास के बाद शव को तालाब से बाहर निकाला गया। घटना रविवार की सुबह 9 बजे की है।

इधर सूचना पर पहुंची सोनवर्षा ओपी पुलिस ने कागजी करवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बक्सर भेज दिया है। बताया जाता है कि मृतक  दीपक कुमार रोज की तरह सुबह 9 बजे अपने चार वर्षीय पुत्र सूरज कुमार के साथ उक्त तालाब में नहाने गया था।

बेटे को नहलाने के बाद उसे तालाब के तट पर एक वृक्ष के नीचे खड़ा कर स्वयं वह तालाब में स्नान करने लगा। उसी दौरान गहरे पानी में डुबकी लगाने के बाद वह बाहर नहीं निकल पाया।तालाब के बाहर खड़ा उसके पुत्र काफी देर तक इंतजार करता रहा। पर पिता को बाहर आते नहीं देख वह कपड़े लेकर रोते हुए घर पहुंच इसकी जानकारी परिजनों को दी।

जिसके बाद मृतक के परिजनों रोते बिलखते हुए तालाब की ओर दौड़ पड़े। साथ ही तालाब के पास ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने शव को खोजने के लिए घंटो प्रयास किया, पर शव बरामद नहीं हुआ।पंचायत प्रतिनिधि द्वारा बुलाए  गए गोताखोरों ने तालाब के सतह पर मिट्टी में धंसे शव को बाहर निकाला। ग्रामीणों के अनुसार मृतक रोज तालाब में नहाने के बाद शिव को जल अर्पण किया करता था। तालाब से शव बरामद होने