पोषण के प्रति जिले के लोगों को जागरूक करेगा पोषण जागरूकता रथ
- जिला मुख्यालय से एलईडी वैन किया गया रवाना, रूट चार्ट निर्धारित
- प्रत्येक परियोजना में दो-दो दिनों तक एलईडी वैन के माध्यम से दिया जाएगा संदेश
केटी न्यूज/आरा
जिले में एक से लेकर 31 सितंबर तक पोषण माह का आयोजन किया जाएगा। जिसके तहत जिले के सभी परियोजना अंतर्गत पूरे माह विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें आंगनबाड़ी केंद्रों में नामांकित बच्चों, लाभुक महिलाओं और किशोरियों को एनीमिया और
कुपोषण को दूर करने के साथ पोषण के प्रति जागरूक किया जाएगा। इस क्रम में पोषण माह की शुरुआत करते हुए शुक्रवार को जिला मुख्यालय से पोषण जागरूकता रथ (एलईडी वैन) रवाना किया गया। जिसमें ऑडियो, वीडियो और बैनर पोस्टर के माध्यम से शहरी और ग्रामीण इलाके के लोगों को जागरूक किया जाएगा। वहीं, दूसरी ओर आंगनबाड़ी केंद्रों पर विभिन्न गतिविधियों के आयोजन की तैयारी शुरू कर दी गई है। इस क्रम में समेकित बाल विकास सेवाएं निदेशालय ने जिलाधिकारी और डीपीओ को भी पत्र निर्गत किया है। जिसमें गतिविधियों के संबंध में बताया गया है।
लोगों तक पोषण संबंधित जानकारी पहुंचाई जाएगी :
डीपीओ माला कुमारी ने बताया कि निदेशालय से प्राप्त निर्देशों के तहत जिले के शहरी और ग्रामीण इलाकों के लिए एलईडी वैन का रूट निर्धारित किया गया है। प्रत्येक प्रखंड में दो-दो दिनों तक एलईडी वैन के माध्यम से लोगों तक पोषण संबंधित जानकारी पहुंचाई जाएगी। उन्होंने बताया कि इस रथ का परिचालन ऐसे स्थानों पर किया जाएगा, जहां आम लोगों की आवाजाही अधिक होती है। जैसे बाजार, मॉल, रेलवे स्टेशन, मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा, बस स्टैंड आदि। एलईडी वैन में स्कूल पूर्व शिक्षा सेवा, वृद्धि निगरानी, संदर्भ सेवाएं, पोषण एवं स्वास्थ्य शिक्षा आदि सेवाओं एवं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, पोषण अभियान एवं किशोरी बालिका के लिए योजना आदि से संबंधित प्रचार-प्रसार सामग्री भी प्रदर्शित होंगे।
पोषण स्तर में अपेक्षित सुधार लाने के लिए होगा प्रयास :
डीपीओ ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी सितंबर माह को पोषण माह के रूप में मनाया जाएगा। इस दौरान समग्र रूप से व्यक्तिगत और सामुदायिक स्तर पर व्यवहार परिवर्तन के माध्यम से गर्भवती महिलाओं, स्तनपान कराने वाली माताओं, किशोरियों और छह वर्ष से कम उम्र के बच्चों में पोषण स्तर में अपेक्षित सुधार लाना है। जिसके लिए जनभागीदारी के माध्यम से जागरूकता लाने का प्रयास किया जाएगा। इस वर्ष 'सुपोषित भारत, साक्षर भारत, सशक्त भारत' पोषण माह की थीम निर्धारित की गई है। जिसके तहत स्तनपान एवं ऊपरी आहार के लिए परामर्श व जागरूकता गतिविधि, स्वस्थ्य बालक-बालिका प्रतिस्पर्धा, पोषण भी पढ़ाई भी, मेरी माटी मेरा देश अभियान, जनजातीय केंद्रीत क्षेत्रों में पोषण संवेदीकरण के लिए उन्मुखीकरण तथा एनीमिया प्रबंधन पर परीक्षण, उपचार एवं चर्चा को लेकर गतिविधियां आयोजित की जानी है।
इस दौरान सहार सीडीपीओ रेणु कुमारी, आरा ग्रामीण सीडीपीओ सुनीता तिवारी, बिहिया सीडीपीओ प्रतिमा कुमारी, उदवंतनगर सीडीपीओ ममता रानी, राष्ट्रीय पोषण मिशन के जिला समन्वयक पीयूष पराग यादव, परियोजना सहायक नेकी आलम व अन्य लोग मौजूद रहे।