डिवाइडर से ट्रैक्टर के टकराने से गिरे यूपी निवासी ईंट-भट्टा मजदूर की मौत

डिवाइडर से ट्रैक्टर के टकराने से गिरे यूपी निवासी ईंट-भट्टा मजदूर की मौत

- जगदीशपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव के समीप हुई सड़क दुर्घटना

केटी न्यूज/आरा

जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव के पास आरा-मोहनियां हाईवे पर बुधवार की शाम सड़क हादसे में 48 वर्षीय यूपी निवासी एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई। इलाज के दौरान सदर अस्पताल के दौरान सदर अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया। मृतक यूपी के रायबरैली जिले के रायबरैली थाने के बसंतपुर गांव निवासी सूरत बली के पुत्र रज्जन लाल थे। वह ईंट भट्टा पर पथेर का काम करते थे। 

उनके बेटे रोहित कुमार ने बताया कि वह कई वर्षों से इसाढी गांव स्थित चिमनी भट्टा में मिस्त्री का काम करते थे। चार दिन पूर्व ही अपने गांव बसंतपुर से इसाढ़ी गए थे। बुधवार की शाम वह इसाढ़ी गांव से टैक्टर पर बैठकर जगदीशपुर जा रहे थे। आरा-मोहनियां हाईवे पर नारायणपुर दुलौर गांव के समीप ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पुल के डिवाइडर से टकरा गया।

उससे वह ट्रैक्टर से सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उसके बाद उनके साथियों की ओर से उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल आया गया। वहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। बताया जा रहा है कि उनके परिवार में पत्नी शिवदुलारो देवी, पुत्री विमला और पुत्र मोहित कुमार है। घटना के बाद उनके घर में कोहराम मचा है।