शादी में रिकार्डिंग करने जा रहे युवक को ट्रक ने मारी टक्कर, मौत
केटी न्यूज/आरा
बुधवार की दोपहर ट्रक ने शादी में रिकार्डिंग करने जा रहे है बाइक सवार छात्र को टक्कर मार दी। ईलाज के दौरानके लिए सदर अस्पताल आरा लाने के क्रम में उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। दुघर्टना उदवंतनगर थाना क्षेत्र के स्थानीय प्रखंड कार्यालय के आरा-सासाराम स्टेट हाईवे पर हुई।
मृत यवुक की पहचान जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के अहिले गांव निवासी सतीश कुमार 22 पिता रामधारी सिंह के रूप में हुई है। परिवारिक सूत्रों कि मानें तो सतीश बीए पार्ट वन का छात्र था और कंपटीशन की भी तैयारी करता था।
मृतक के भाई गोलू ने बताया कि पढ़ाई की खर्च को लेकर कभी-कभी फोन कॉल पर शादी एवं अन्य पार्टियों में वीडियो रिकॉर्डिंग के जाता रहता था। सुबह भी वह बाइक पर सवार होकर वीडियो रिकॉर्डिंग करने गांव से उदवंतनगर गांव जा रहा था।
उसी दौरान उदवंतनगर ब्लॉक समीप बेलगाम ट्रक ने उसके बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से जख़्मी हो गया। जिसके बाद उसके दोस्त एवं स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे इलाज के लिए उदवंतनगर पीएचसी से सदर अस्पताल आरा लाया गया जहां डाक्टरों ने सतीश को मृत घोषित कर दिया।