सोन में नहाने गए जीजा और झारखंड से आए साले की डूबने से मौत, एक बाल-बाल बचा
भोजपुर जिले में चांदी थाना क्षेत्र के कोसिहान गांव स्थित सोन नदी में डूबने से जीजा-साले की मौत हो गई। मंगलवार की शाम नहाने के दौरान सोन में डूब गए। हालांकि इस दौरान एक युवक बाल-बाल बच गया। पोकलेन मशीन से बालू की कटाई के कारण बना गड्ढा इस हादसे का कारण बताया जा रहा है।
केटी न्यूज़, आरा। भोजपुर जिले में चांदी थाना क्षेत्र के कोसिहान गांव स्थित सोन नदी में डूबने से जीजा-साले की मौत हो गई। मंगलवार की शाम नहाने के दौरान सोन में डूब गए। हालांकि इस दौरान एक युवक बाल-बाल बच गया। घटना के बारे में जानकारी देते हुए मृतक मो. साबिर आलम के भाई मो.अफरोज ने बताया कि तीनों मंगलवार की शाम सोन नदी में नहाने गए थे।
बालू की कटाई के कारण बना गड्ढा हादसे का कारण
नहाने के दौरान मो.साबिर आलम और उनका साला मो. सद्दाम आलम नदी में डूब गए। जिससे उनकी मौत हो गयी। जबकि सद्दाम के छोटा भाई शहजाद को डूबते देख मौजूद लोगों ने उसे बचा लिया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना मृतकों के परिजनों को दी। पोकलेन मशीन से बालू की कटाई के कारण बना गड्ढा इस हादसे का कारण बताया जा रहा है।
तीन घंटों के प्रयास के बाद दोनों का शव बरामद
सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और स्थानीय गोताखोरों और लोगों के सहयोग से करीब तीन घंटों के प्रयास के बाद दोनों का शव बरामद किया गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और दोनों के शव का पोस्टमार्टम कराया।
सद्दाम की बहन की शादी चांदी के कोसिहान गांव में
बताया जा रहा है कि बोकारो निवासी सद्दाम की बहन की शादी चांदी के कोसिहान गांव में हुई है। सद्दाम अपने भाई के साथ एक रोज पहले ही अपनी बहन के घर आया था। मंगलवार की दोपहर वह अपने भाई और जीजा के साथ सोन में नहाने चला गया। तभी ये हादसा हो गया। पोकलेन मशीन से बालू की कटाई के कारण बना गड्ढा इस हादसे का कारण बताया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि दोनों नहाते नहाते गड्ढे में चले गए थे, जिससे डूब गए और मौत हो गई।