सड़क हादसे में बख्शू शहीद बाबा मजार की देखरेख करने वाले मजावीर की मौत

सड़क हादसे में बख्शू शहीद बाबा मजार की देखरेख करने वाले मजावीर की मौत

इलाज के दौरान सदर अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में मजावीर ने तोड़ा दम

केटी न्यूज/आरा

टाउन थाना क्षेत्र के बांस टाल मोड़ के समीप रविवार सुबह सड़क हादसे में बख्शू शहीद बाबा मजार की देखरेख करने वाले मजावीर की मौत हो गई। मजार जाते समय सड़क पर करने के दौरान एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उन्हें रौंद दिया। उसमें गंभीर रूप से जख्मी ने मजावीर की इलाज के दौरान सदर अस्पताल में दम तोड़ दिया। मृतक  टाउन थाना क्षेत्र के खेताड़ी मोहल्ला निवासी 62 वर्षीय मो. अजीज थे

और कुछ साल से बरहबतरा वार्ड नंबर 3 में अपना मकान बनाकर रहते आ रहे थे पुत्र पप्पू ने बताया कि उसके पिता सब्जी गोला स्थित बख्शू शहीद बाबा मजार की मजावीर का काम करते थे। रोज की तरह रविवार की सुबह वह मजार पर जाने के लिए घर से निकले थे। वह उनको पहुंचाने जा रहा था।

उस क्रम में दोनों ऑटो से बरहबतरा गांव से बांस टाल मोड पर पहुंचे। वहां ऑटो से उतरने के बाद वह चालक को पैसा देने लगा और उसके पिता सड़क पार करने लगे। उसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उन्हें रौंद दिया। उससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उसके बाद उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया।

वहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराया गया। बताया जा रहा है कि मृत मजावीर के परिवार में पत्नी सैरुन निशा, पुत्र पप्पू, बबलू, सब्बू और पुत्री रेशमा खातून है। घटना के बाद उनके घर में कोहराम मच गया है।