करंट प्रवाहित तार की चपेट में आने से पीडीएस दुकानदार की मौत, सड़क जाम
तालाब की घेराबंदी करने वाले की गिरफ्तारी केे लिए सड़क पर उतरे लोग
ग्रामीणों ने मौके से बरामद शराब भी पुलिस को सौंपा
केटी न्यूज/आरा
जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खजुरिया गांव स्थित बागीचे में बुधवार की सुबह करंट प्रवाहित तार की चपेट में आने से जन वितरण प्रणाली के डीलर की मौत हो गई। सुबह टहलने के दौरान पीडीएस दुकानदार तालाब के चारों ओर लगाए गये करंट प्रवाहित तार चपेट में आ गये। जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी। इस दौरान तार की चपेट में आने से एक नीलगाय की भी मौत हो
गयी। मृतक खजुरिया गांव निवासी जनार्दन सिंह थे। जो खजुरिया पंचायत के पीडीएस दुकानदार थे और गांव में जन वितरण प्रणाली की दुकान चलाते थे। हादसे के बाद परिजन और ग्रामीण भड़क उठे। साथ ही, तालाब की करंट प्रवाहित तार से घेराबंदी करने वाले की गिरफ्तारी को लेकर लोग सड़क पर उतर गये। आक्रोशित ग्रामीणों ने शव के साथ आरा बक्सर फोरलेन जाम कर दिया। जिसके कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगी रही। करीब एक घंटे तक आवागमन पूरी तरह ठप रहा।
सूचना मिलने पर आननफानन में मुफस्सिल थानाध्यक्ष संजय कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाकर जाम हटाया। उसके बाद पुलिस ने शव काे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। जनार्दन सिंह के चचेरे भाई देव कुमार सिंह ने बताया कि गांव में एक बागीचा है। उसमें गांव के ही एक व्यक्ति का तालाब है। जो वहां पर शराब का कारोबार करता है।
जिसके लिए उसने करंट प्रवाहित तार से तालाब की घेराबंदी करा रखी है। बुधवार की सुबह उनके चचेरे भाई रोज की तरह बागीचे में टहल रहे थे। उसी दौरान वह विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आ गए। उससे उनकी घटनास्थल मौत हो गई। जिसके बाद स्थानीय थाना, वन विभाग और बिजली विभाग को सूचना दी गयी। घटनास्थल पर पहुंची। देव कुमार सिंह ने बताया कि उन लोगों ने मौके से देशी शराब भी पुलिस को सौंपी है। पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है।
बताया जा रहा है कि जनार्दन सिंह के परिवार में बेटी और एक बेटा अभिषेक कुमार सिंह है। उनकी पत्नी दुलारी देवी की मृत्यु कुछ बर्ष पूर्व हो गई थी। घटना के बाद में घर में कोहराम मच गया है। मृतक के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।