चालक को आयी झपकी और बच्चों व दंपती समेत काल के गाल में समा गया पूरा परिवार

चालक को आयी झपकी और बच्चों व दंपती समेत काल के गाल में समा गया पूरा परिवार

पर भर खत्म हो गया पूरा परिवार: दो बच्चों के संग माता पिता और नानी की गयी जान 

जमुई में सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत होने से भोजपुर के नवादा और कोयल गांव में पसरा मातम 

बच्चों का मुंडन कराने जाने के दौरान सड़क हादसे का शिकार हो गया एक परिवार

बच्चों का मुंडन कराने देवघर जा रहा था परिवार, चालक को झपकी आने के कारण पेड़ से जा टकराईं कार

             

केटी न्यूज/आरा

जुड़वा बच्चों का मुंडन कराने बाबा भोलेनाथ की नगरी देवघर जाने के दौरान कार चालक को झपकी आने के कारण सहार थाना क्षेत्र के नवादा गांव निवासी नागेंद्र राम का परिवार काल के गाल में समा गया। गुरुवार तड़के जमुई में भीषण सड़क हादसे में नागेंद्र राम के परिवार के पांच लोगों की मौत हो गयी। हादसे में नागेंद्र राम, उनकी तीस वर्षीय पत्नी नेहा देवी, पांच वर्षीय पुत्र अभिनंदन, पांच साल की पुत्री नंदनी और कोयल गांव निवासी 50 वर्षीय सास सुमित्रा देवी की मौत हो गई।

हादसे में नागेंद्र राम की बहन, भाई, साले और कार चालक सहित अन्य पांच लोग जख्मी हो गये हैं। घायलों में भोजपुर के चरपोखरी के कोयल और मनैनी गांव के अलावा रोहतास के गांव के लोग भी शामिल हैं। उनमें भी कुछ लोगों की हालत गंभीर बनी है। हादसे में नागेंद्र राम का परिवार ही  खत्म हो गया। गुरुवार की सुबह सड़क हादसे में रिश्तेदार सहित परिवार के पांच लोगों की मौत की मनहूस खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया। घर के अन्य सदस्य जमुई के लिए निकल गये। हादसे के बाद नवादा और कोयल गांव में मातम पसर गया।

नवादा गांव में शाम तक कई घरों में चूल्हे तक नहीं जले थे। बताया जा रहा है कि नवादा गांव निवासी ललन रजक के पुत्र नागेंद्र राम अपने दो जुड़वां बच्चों का मुंडन कराने देवघर जाने के लिए बुधवार को घर से पत्नी, दो बच्चों, भाई और बहन संग हंसी-खुशी से निकले थे। उस क्रम में वह पहले अपने ससुराल चरपोखरी थाना क्षेत्र के कोयल गांव गये।

वहां से उनकी सास सुमित्रा देवी, साला आनंद कुमार और सास की मां के साथ कार से देवघर के लिए निकले। उसी दौरान गुरुवार की अहले सुबह देवघर-चकाई मुख्य पथ पर जमुई के चंद्रमंडी थाना क्षेत्र में बांस बुटिया के पास उनकी कार एक पेड़ से टकरा गयी। उसमें नागेंद्र राम सहित पांच लोगों की मौत हो गई।

लगातार कार चलाने के कारण चालक को आयी झपकी और खत्म हो गया पूरा परिवार 

सड़क हादसे में मौत के बाद नवादा गांव में भीड़

जानकारी के अनुसार नवादा गांव निवासी नागेंद्र राम बुधवार की शाम करीब चार बजे देवघर जाने के लिए निकला था। उसके लिए वह शाम चार बजे अपने ससुराल चरपोखरी थाना क्षेत्र के कोयल गांव गया। अपनी सास और अन्य परिजनों को लेकर रोहतास की एक स्विफट डिजायर कार से सभी देवघर के लिए रवाना हो गए। बताया जा रहा है

कि रोहतास के कैथी गांव निवासी चालक रोहित कुमार लगातार कार चला रहा था‌। रात में सो नहीं पाने के कारण सुबह करीब चार बजे जमुई के बसबुटिया गांव के पास चालक को झपकी और कार एक पेड़ से टकरा गयी। तेज रफ्तार होने के कारण कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी।

हादसे में नागेंद्र राम के दोनों बच्चों और नानी की मौके पर ही मौत हो गयी। बाद में नागेंद्र राम और उसकी पत्नी की भी मौत हो गई। ऐसे में नागेंद्र राम का हंसता-खेलता परिवार पल भर में ही बिखर गया। बताया जा रहा है कि नागेंद्र राम चार भाइयों में तीसरे स्थान पर थे। वह खेती-बाड़ी करके अपना परिवार चलाते थे।