डुमरांव स्टेशन पर कैंप लगा भाजयुमो ने चलाया हस्ताक्षर अभियान
- क्रांति दिवस पर राज्यपाल को सौंपा जाएगा 10 लाख हस्ताक्षर
केटी न्यूज/डुमरांव
मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा द्वारा चलाए जा रहे राज्यव्यापी हस्ताक्षर अभियान के तहत डुमरांव रेलवे स्टेशन के पास हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। जिसकी अध्यक्षता भाजपा डुमरांव के नगर अध्यक्ष चुनमुन प्रसाद वर्मा ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे भाजपा युवा मोर्चा के
प्रदेश अध्यक्ष दुर्गेश सिंह ने कहा कि बिहार में बढ़ते अपराध भ्रष्टाचार अराजकता छात्र युवा आम जनता का हो रहे दमन एवं लाठीचार्ज तथा दस लाख नौकरी के खिलाफ दस लाख हस्ताक्षर आगामी 9 अगस्त को क्रांति दिवस को बिहार के महामहिम राज्यपाल महोदय को सौंपा जाएगा। कार्यक्रम का नेतृत्व
भाजपा नेता अभिनंदन मिश्रा ने व संचालन युवा भाजपा नेता दीपक यादव ने किया। इस दौरान प्रांतीय नेता दीपक यादव ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव ने 10 लाख नौकरी देने का वादा अपने चुनावी घोषणा पत्र में किया था। लेकिन सरकार में आने के बाद नौकरी की बात तो दूर नौकरी
मांगने वाले युवाओं पर बर्बर तरीके से लाठियां बरसाई जा रही है। उन्होंने कहा कि बिहार में छात्र, नौजवान, महिला, आम जनता कोई सुरक्षित नहीं है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उप मुख्य मंत्री तेजस्वी यादव लोगों की आवाज को लाठी व गोली के बल पर दबाने का काम कर रहे है।
जिसे बिहार की जनता कभी माफ नहीं करेगी। मौके पर भाजयुमो डुमरांव के नगर अध्यक्ष धनंजय कुमार पांडेय, भाजयुमो के पूर्व जिला अध्यक्ष रंजन चौबे, भाजयुमो के जिला महामंत्री विमलेश सिंह, जिला प्रवक्ता गोल्डन पांडेय, नगर उपाध्यक्ष राजु केसरी, नीरज सिंह,
राज किशोर सिंह, राहुल, रंजन, हेमंत सिंह, प्रेम प्रकाश पांडेय, पवन जायसवाल, मनोज सिंह, राजीव रंजन सिंह, संतोष सिंह, राजू कुमार, सोनू कुमार सिंह सहित कई अन्य उपस्थित रहे।