टांय टांय फिस साबित हुआ विपक्षी पार्टियों का बिहार बंद - भुवन
भजपा जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश भुवन ने प्रेस वार्ता आयोजित कर विपक्षी पार्टियों द्वारा आहूत बिहार बंद को टांय-टांय फिस बताया। उन्होंने कहा कि स्वतंत्र इकाई चुनाव आयोग के निर्णय के खिलाफ आज बिहार के महागठबंधन के घटक दलों द्वारा आहूत बिहार बन्द की घोषणा के तहत बक्सर बन्द का प्रयास विफल रहा। उन्होंने कहा कि इस बिहार बंद को बक्सर की जनता ने नकार दिया है।

केटी न्यूज/बक्सर
भजपा जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश भुवन ने प्रेस वार्ता आयोजित कर विपक्षी पार्टियों द्वारा आहूत बिहार बंद को टांय-टांय फिस बताया। उन्होंने कहा कि स्वतंत्र इकाई चुनाव आयोग के निर्णय के खिलाफ आज बिहार के महागठबंधन के घटक दलों द्वारा आहूत बिहार बन्द की घोषणा के तहत बक्सर बन्द का प्रयास विफल रहा। उन्होंने कहा कि इस बिहार बंद को बक्सर की जनता ने नकार दिया है।
पत्रकारों के स
वालों का जवाब देते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि मैं बक्सर की जनता को दिल से धन्यवाद देना चाहता हूं कि महागठबंधन के लोगों के द्वारा बक्सर बंद के आह्वान को विफल कर दिया। मैं यहां व्यवसायिक वर्ग के लोगों का भी धन्यवाद करना चाहता हूं, जिन्होंने अपनी दुकान, प्रतिष्ठानों को खोल कर यह साबित कर दिया कि माहागठबंधन के तीन तसिया लोगों का बक्सर में कोई असर नहीं है।
स्कूल और कॉलेज के साथ सभी सरकारी दफ्तर खुले रहे और साथ ही बक्सर के आम आवाम के नजरों में एक खुशी की झलक दिखाई दी कि महा गठबंधन के लोगों ने बक्सर बन्द का जो आह्वान किया था वो पूरी तरह असफल हो गया।
बन्द असफल रहना ये साबित करता है कि देश का गरीब हो, दलित हो, या अति पिछड़ा समाज हो ये सारे लोग इनके चाल और चरित्र को पहचान गये है, इनके षड्îंत्र को जान चुके हैं और यही जानने का परिणाम है कि आज जनता ने इनकी बन्दी को पूरी तरह से नाकार दिया है।
वहीं, जिला मंत्री संध्या पांडेय ने भी बक्सर के जागरूक जनता के प्रति विश्वास जताया और उन्हें धन्यवाद देते हुए कहा कि बक्सर की जनता महागठबंधन की नीतियों के बारे में जान चुकी है, जिसका परिणाम है कि आज बक्सर की बंदी असफल रही।.उक्त मौके मौके पर लक्ष्मण शर्मा, रोहित कुमार मिश्रा, रमेश वर्मा तथा उमाशंकर राय सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।