घर से बाजार जाने के दौरान एक बेलगाम ट्रक ने बुजुर्ग को रौंदा, मौत
केटी न्यूज/आरा
आरा-अरवल रोड पर सहार थाना क्षेत्र के खैरा बाजार के समीप रविवार तड़के बेलगाम ट्रक ने चाय पीने बाजार जा रहे एक बुजुर्ग को रौंद दिया। हादसे में उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। मृतक खैरा गांव निवासी 72 वर्षीय पतिलाल साव उर्फ पोती साव थे। वहीं हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर भाग निकला।
सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराया गया। बुजुर्ग के बेटे दिनेश साव ने बताया कि रविवार की अहले सुबह उसके पिता चाय पीने के लिए खैरा बाजार जा रहे थे। उसी दौरान एक ट्रक ने रौंद दिया। उसके बाद वहां मौजूद लोगों की सूचना पर वे लोग घटनास्थल पर पहुंचे और उन्हें इलाज के लिए सहार स्थित निजी अस्पताल ले गए। वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग को तीन पुत्र अवधेश साव, दिनेश साव, विनेश साव और पुत्री गंगाजली देवी है। उनकी पत्नी रामकुमारी देवी और सबसे छोटा पुत्र विनेश साव की सोन नदी में नाव पलटने के कारण मौत से 11 वर्ष पूर्व मौत हो गई थी। घटना के बाद उनके घर में कोहराम मच गया है।