हाईकोर्ट के आदेश पर केउर गांव में सैंकड़ों घरों का नाला बंद, ग्रामीणों में आक्रोश
जहानाबाद के हुलाशगंज थाना क्षेत्र के केउर गांव में सैंकड़ों घरों से निकलने वाले नाले को हाईकोर्ट के आदेश पर बंद कर दिया गया। यह नाला निजी भूमि पर बिना अनुमति के बना था, जिसे लेकर जमीन मालिक ने आपत्ति जताई थी।
केटी न्यूज़ / जहानाबाद
जहानाबाद के हुलाशगंज थाना क्षेत्र के केउर गांव में सैंकड़ों घरों से निकलने वाले नाले को हाईकोर्ट के आदेश पर बंद कर दिया गया। यह नाला निजी भूमि पर बिना अनुमति के बना था, जिसे लेकर जमीन मालिक ने आपत्ति जताई थी।
वर्ष 2018 में सरकारी योजना के तहत इस नाले का निर्माण किया गया था, लेकिन बिना जमीन मालिक की स्वीकृति के इसे बनवाया गया। जमीन मालिक ने इसे अवैध मानते हुए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया, जहां से नाले को बंद कर पूर्व की स्थिति बहाल करने का आदेश जारी हुआ।
हाईकोर्ट के आदेश के पालन में बीडीओ स्वाती कुमारी, अंचलाधिकारी सदाब आलम और थानाध्यक्ष पंकज कुमार की देखरेख में भारी पुलिस बल की मौजूदगी में नाले को बंद कर दिया गया। हालांकि, प्रशासन के इस कदम से गांव के लोग नाराज हैं। उनका कहना है कि नाले के बंद होने से उनके घरों का गंदा पानी अब सड़कों पर बहने लगेगा। ग्रामीणों ने नाले के बंद करने के बजाय इसके वैकल्पिक समाधान की मांग की है।