दहेज के दरिंदो ने शादी के सात माह में ही कर दी नवविवाहिता की हत्या

दहेज के दरिंदो ने शादी के सात माह में ही कर दी नवविवाहिता की हत्या

केटी न्यूज /औरंगाबाद।

 सिमरा थाना क्षेत्र के अंजनिया गांव में मंगलवार को दहेज स्वरूप बाइक की मांग पुरी न होने पर ससुराल वालों द्वारा 21 वर्षीय विवाहिता की हत्या किए जाने का मामला प्रकाश के आया है। मृतका की पहचान गौतम कुमार की पत्नी शोभा कुमारी के रूप में हुई है। मृतका का मायका मदनपुर थाना क्षेत्र के दधपी गांव में है। मंगलवार की शाम आदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान मृतका के भाई दीपक कुमार ने बताया कि इसी वर्ष 15 मई को ससुराल वालों की सारी डिमांड पूरी कर हिन्दू रीति-रिवाज से

अंजनिया गांव निवासी दशरथ मेहता के पुत्र गौतम कुमार से शादी हुई थी। शादी के एक महीने बाद से ही ससुराल वाले दहेज स्वरूप बाइक और सोने की चेन की मांग करने लगे। इस बात को लेकर ससुराल वाले हमेशा प्रताड़ित करने लगे और मारपीट करने लगे। मामले में कई बार समझौता नही हुआ, लेकिन कोई फायदा नही हुआ।  इधर मंगलवार की सुबह शोभा अपने मायके वालों से फोन पर बात कर सारी

बात बताई। लेकिन थोड़ी देर बाद गांव के ही कुछ लोगों द्वारा सूचना मिली कि शोभा का गला दबाकर हत्या कर दी गयी है। सूचना पर मायके वाले सिमरा थाना की मदद से उसके ससुराल अंजनिया गांव पहुंचे। पुलिस मामले की तहकीकात करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कराई और शव परिजनों को सौंप दिया गया। इधर

घटना के बाद से ससुराल वाले फरार है। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि दहेज को लेकर विवाहिता की हत्या किए जाने की सूचना मिली है। मामले की तहकीकात कर हत्यारोपियों के विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई की जाएंगी। फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया।