ट्रेन की चपेट में आने से मजदूर की मौत, मचा कोहराम

ट्रेन की चपेट में आने से मजदूर की मौत, मचा कोहराम

 

पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम

दानापुर-पीडीडीयू रेलखंड पर बिहिया स्टेशन के पश्चिमी साइट डाउन लाइन पर सोमवार की देर शाम घटी घटना

केटी न्यूज /आरा

दानापुर-पीडीडीयू रेलखंड पर बिहिया स्टेशन के पश्चिमी साइडिपीड डाउन लाइन पर सोमवार की देर शाम ट्रेन की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई। घटना को लेकर लोगों के बीच काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही। जिसके बाद वहां के स्थानीय लोगो द्वारा इसकी सूचना आरा रेल पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही आरा रेल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया। जानकारी के अनुसार मृतक शाहपुर थाना क्षेत्र के बिलौटी गांव निवासी स्व.श्याम लाल रजक के 50 वर्षीय पुत्र नंदजी रजक है एवं वह पेशे से मजदूर थे। इधर मृतक के बेटे रौशन रजक ने बताया कि सोमवार की शाम वह बाजार करने के लिए बिहिया गए थे। सोमवार की देर शाम जब वह वापस लौटने के क्रम में बिहिया स्टेशन के पश्चिमी साइड रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे। उसी दौरान वह ट्रेन की चपेट में आ गए। जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घंटो बीत जाने के बाद स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना मृतक के परिजनों को मिली। सूचना पाकर मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। जिसके पश्चात उन्होंने इसकी सूचना आरा रेल पुलिस को दी। बताया जाता है कि मृतक अपने दो भाई व तीन बहन में छोटे थे। मृतक की पत्नी रानी देवी की मौत 15 वर्ष पूर्व प्रसव के दौरान हो गई थी। उसके परिवार में दो पुत्र रोहित रजक,रौशन रजक एवं एक पुत्री काजल देवी है। घटना के बाद मृतक के घर में हाहाकार मच गया है। घटी इस घटना के बाद मृतक के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।