हर्ष फायरिंग में आयोजकों पर अपराधियों को संरक्षण देने का दर्ज होगा केस, जायेगे जेल
हथियारों के प्रदर्शन और हर्ष फायरिंग पर शिकंजा कसने की कवायद तेज:
शादी वाले घरों तक पहुंचने लगी पुलिस की हथियारों का प्रदर्शन रोकने संबंधी नोटिस
पुलिस पर रही आगाह: हर्ष फायरिंग और हथियारों के प्रदर्शन की नहीं दे अनुमति
केटी न्यूज /आरा
भोजपुर पुलिस शादी-विवाह सहित विभिन्न समारोहों में हर्ष फायरिंग और हथियारों के प्रदर्शन के लगातार बढ़ रहे प्रचलन पर रोक लगाने को लेकर काफी सख्त मूड में है। इसे लेकर एसपी की ओर से कारगर और सख्त पहल शुरू की गयी है। उसके तहत हथियारों के प्रदर्शन और हर्ष फायरिंग होने पर अब क आयोजकों के खिलाफ अपराधियों को संरक्षण देने संबंधी केस दर्ज किया जाएगा। हालांकि उससे पहले पुलिस की ओर से आयोजकों को नोटिस के जरिए आगाह किया जा रहा है। सोमवार से शादी विवाह वाले घरों तक नोटिस पहुंचाने का काम शुरू कर दिया गया है। एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि सभी थानाध्यक्षों की ओर से चौकीदारों के जरिए शादी विवाह सहित हर बड़े आयोजन और सामूहिक कार्यक्रम के आयोजकों को नोटिस दी जा रही है। नोटिस के माध्यम से आयोजकों को किसी भी तरह के लाइसेंसी या गैर लाइसेंसी हथियारों के प्रदर्शन एवं हर्ष फायरिंग की अनुमति नहीं देने की बात समझायी जा रही है। नोटिस प्राप्त करने के बाद आयोजकों द्वारा स्थानीय थाने में शपथ के जरिए हर्ष फायरिंग और हथियारों के प्रदर्शन की अनुमति नहीं देने की जानकारी देनी होगी। उसके बावजूद समारोह में हर्ष फायरिंग या हथियारों के प्रदर्शन की शिकायत मिली, तो आयोजकों के खिलाफ अपराधियों का सरंक्षण देने का केस किया जायेगा। एसपी ने बताया कि काफी पहले से ही शादी विवाह सहित अन्य समारोहों में हर्ष फायरिंग और हथियारों का प्रदर्शन नहीं करने की अपील की जा रही है। उसके बाद भी हर्ष फायरिंग की घटनाएं हो रही है। उसे गंभीरता से लेते हुए सख्त कदम उठाया जा रहा है।