अनियंत्रित ट्रक की टक्कर से मजदूर की मौत, परिवार में मचा कोहराम

आरा। आरा-बक्सर नेशनल हाईवे पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शोभी डुमरा गांव के निकट बुधवार की सुबह एक अनियंत्रित ट्रक ने ट्रैक्टर को जोरदार टक्कर मार दी

अनियंत्रित ट्रक की टक्कर से मजदूर की मौत, परिवार में मचा कोहराम

केटी न्यूज़/आरा

आरा। आरा-बक्सर नेशनल हाईवे पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शोभी डुमरा गांव के निकट बुधवार की सुबह एक अनियंत्रित ट्रक ने ट्रैक्टर को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ट्रैक्टर पर सवार 18 वर्षीय चकरवर्ती कुमार, जो पटना के नदी थाना क्षेत्र के सबलपुर गुलमहिया चक गांव का निवासी था, की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। 

इस हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई, और ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय पुलिस ने घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचकर ट्रक को जब्त कर लिया। चकरवर्ती पेशे से मजदूर था और ट्रैक्टर तथा ट्रक से सामान उतारने का काम करता था। मृतक के चाचा, धर्मेंद्र कुमार, ने बताया कि चकरवर्ती मंगलवार की रात ट्रैक्टर पर सामान लोड करने के लिए आरा आया था। शोभी डुमरा गांव के पास अनियंत्रित ट्रक ने अचानक उनकी ट्रैक्टर में टक्कर मार दी, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। 

इस हादसे की सूचना मिलने पर परिवार के सदस्य आरा सदर अस्पताल पहुंचे, जहां पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया। चकरवर्ती अपने परिवार में सबसे छोटा था और उसके तीन भाई और तीन बहनें हैं। इस घटना के बाद उसके घर में कोहराम मच गया है, और उसकी मां शिला देवी तथा अन्य परिवार के सदस्य रो-रोकर बेहाल हैं।