रास्ते में गिरे करंट प्रवाहित तार की चपेट में आने से आठवीं के छात्र की मौत

रास्ते में गिरे करंट प्रवाहित तार की चपेट में आने से आठवीं के छात्र की मौत

रास्ते में गिरे करंट प्रवाहित तार की चपेट में आने से आठवीं के छात्र की मौत

चांदी थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव की है घटना

 अस्पताल लेजा ने के दौरान रास्ते में छात्र ने तोड़ा दम

केटीन्यूज/आरा

 सलेमपुर गांव में मंगलवार की सुबह करंट प्रवाहित तार की चपेट में आने से आठवीं के छात्र की मौत हो गयी। कोचिंग करने के बाद साइकिल से लौट रहा छात्र रास्ते में टूट कर गिरे करंट प्रवाहित तार की चपेट में आ गया। इ दौरेन अस्पताल ले जाने के दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मृत छात्र सलेमपुर गांव निवासी भुटेली सिंह का 12 वर्षीय पुत्र अजीत कुमार था। घटना को लेकर काफी देर तक अफरातफरी मची रही। छात्रा के चाचा गुड्डू कुमार ने बताया कि अजीत रोज की तरह मंगलवार की सुबह ट्यूशन पढ़ने साइकिल से बरौली गांव गया था। घर लौटने के दौरान  रास्ते में टूट कर गिरे ग्यारह हजार वोल्ट का करंट प्रवाहित तार की चपेट में आ गया। उससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। सूचना मिलने पर वे

लोग पहुंचे और उसे इलाज के लिए आनन-फानन में आरा सदर अस्पताल लाया गया। वहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया वही। परिजनों की सूचना पर सदर अस्पताल में तैनात पुलिस पदाधिकारी द्वारा शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। बताया जा रहा है कि छात्र अपने दो भाई और एक बहन में से दूसरे था। उसके परिवार में मां प्रभावती देवी, बहन रीना कुमारी और भाई निखिल कुमार है। घटना के बाद उसके घर में कोहराम मच गया मां प्रभावती देवी सहित परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।