सड़क दुर्घटना में जख्मी महिला की इलाज के दौरान मौत

सड़क दुर्घटना में जख्मी महिला की इलाज के दौरान मौत

केटी न्यूज/नावानगर

सोनवर्षा ओपी थाना क्षेत्र के कड़सर गांव के पास बीते दिन सड़क दुघर्टना में जख्मी हुई महिला की मौत इलाज के दौरान मंगलवार को हो गई। मृतका गांव के विरेन्द्र चौधरी की पत्नी रीता देवी बताई जाती है। इधर मौत की सूचना मिलते ही पीड़ित परिजनों के बीच कोहराम मच गया। बता दें कि रीता सोमवार की अहले सुबह कड़सर गांव के पास एनएच 319 पर टहल रही थी।

तभी मलियाबाग से आरा की तरफ जा रही एक तेज रफ्तार बाइक चालक ने टहल रही महिला में धक्का मार दिया। जिससे महिला गंभीर रुप जख्मी हो गई। दुर्घटना होने के तुरंत बाद बाइक चालक अपना वाहन लेकर फरार हो गया। इधर जख्मी महिला को तड़पता देख ग्रामीणों ने परिजनों को सूचना देने के साथ उपचार के लिए सोनवर्षा के

एक निजी अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया। जिसकी मौत इलाज के दौरान हो गई। इस संबंध में सोनवर्षा ओपीध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि सड़क दुघर्टना में जख्मी महिला की मौत की सूचना मिली है। बाइक चालक की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। वही घटना के बाद से परिजनों में एनएच पर बेलगाम परिचालन के प्रति गहरा आक्रोश है।