कर्मनाशा नदी में डूबे युवक का शव 24 घंटे बाद बरामद, गांव में पसरा मातम

राजपुर थाना क्षेत्र के सोनपा गांव में बुधवार की शाम कर्मनाशा नदी में डूबे युवक का शव गुरुवार को एसडीआरएफ की टीम ने बरामद किया। करीब 24 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद युवक का शव गांव से लगभग पांच सौ मीटर दूर भतौरा गांव के पास नदी से निकाला गया।

कर्मनाशा नदी में डूबे युवक का शव 24 घंटे बाद बरामद, गांव में पसरा मातम

केटी न्यूज/बक्सर 

राजपुर थाना क्षेत्र के सोनपा गांव में बुधवार की शाम कर्मनाशा नदी में डूबे युवक का शव गुरुवार को एसडीआरएफ की टीम ने बरामद किया। करीब 24 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद युवक का शव गांव से लगभग पांच सौ मीटर दूर भतौरा गांव के पास नदी से निकाला गया।

जानकारी के अनुसार सोनपा निवासी शिव शंकर राम का पुत्र अनीश कुमार बुधवार की शाम नदी में स्नान करने गया था। इसी दौरान गहरे पानी और तेज बहाव में वह डूब गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और स्थानीय गोताखोरों ने तलाश शुरू की, लेकिन सफलता नहीं मिली। बाद में प्रशासन ने एसडीआरएफ को बुलाया। टीम ने लगभग दो घंटे की खोजबीन के बाद शव को बरामद किया।

थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उन्होंने कहा कि युवक की खोज में पुलिस, ग्रामीण और एसडीआरएफ ने लगातार प्रयास किया, लेकिन गहरे पानी और तेज धारा के कारण कठिनाई हुई।अनीश दो भाइयों में सबसे बड़ा था और परिवार की आर्थिक जिम्मेदारी भी उसी पर थी। उसकी मौत की खबर से गांव में मातम छा गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और ग्रामीण लगातार उन्हें ढांढस बंधाने पहुंच रहे हैं।