संदिग्ध हालात में नर्तकी की मौत, हत्या या आत्महत्या

केटी न्यूज/नावानगर
बासुदेवा थाना क्षेत्र के चकौड़ा गांव में शनिवार सुबह एक घर से संदिग्ध परिस्थितियों में एक नर्तकी का शव बरामद किया गया। युवती का शव घर की छत से फंदे से लटकता पाया गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बक्सर सदर अस्पताल भेज दिया। घटना के बाद से घर में मौजूद अन्य लोग फरार बताए जा रहे हैं, जिससे मृतका की पहचान अब तक स्पष्ट नहीं हो पाई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव के पकौड़ी पांडे एक नाच पार्टी संचालित करते हैं। एक माह पहले उन्होंने चकौड़ा निवासी श्रीभगवान यादव के मकान को किराये पर लेकर अपनी नाच पार्टी को वहीं ठहराया था।घटना को लेकर ग्रामीणों में दो तरह की चर्चाएं हैं। कुछ लोग इसे आत्महत्या बता रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग हत्या की आशंका जता रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है,
लेकिन वह अभी किसी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच परिणाम का इंतजार कर रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला गंभीर है, जांच जारी है। सभी बिंदुओं पर गहराई से छानबीन की जा रही है। फरार लोगों की तलाश की जा रही है।