चौसा में दुर्घटना का शिकार हुए सिकन्दराबाद से गांव लौट रहे कामगर, हालत गंभीर, रेफर
चौसा में सोमवार को सड़क पर फिसलन के कारण एक ई-रिक्शा अनियंत्रित हो पलट गई। इस घटना में ई-रिक्शा में सवार दो कामगर गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिन्हें स्थानीय स्तर पर प्राथमिक इलाज के लिए बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया है।

-- चौसा में ट्रेन से उतरने के बाद ई-रिक्शा से जा रहे थे बस स्टैंड, सड़क पर कीचड़ के कारण फिसल गई ई-रिक्शा
केटी न्यूज/चौसा
चौसा में सोमवार को सड़क पर फिसलन के कारण एक ई-रिक्शा अनियंत्रित हो पलट गई। इस घटना में ई-रिक्शा में सवार दो कामगर गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिन्हें स्थानीय स्तर पर प्राथमिक इलाज के लिए बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया है।
जख्मियों की पहचान कैमूर जिले के सातो एवती गांव निवासी मृत्युंजय सिंह (32) पिता सुरेंद्र सिंह और हीरामुनि सिंह (55) पिता श्याम सिंह के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार दोनों सिकन्दराबाद में एक निजी कंपनी में कार्यरत थे तथा वहां से छुट्टी मिलने पर अपने गांव लौट रहे थे।
चौसा में ट्रेन से उतरने के बाद दोनों एक ई-रिक्शा को किराए पर लेकर अखौरीपुर गोला जा रहे थे, जहां से बस पकड़ वे अपने गांव जाते, लेकिन रास्ते में कीचड़ के कारण ई-रिक्शा अनियंत्रित हो पलट गई। इस घटना में दोनों को गंभीर चोटे आई है। वहीं, अन्य यात्रियों को हल्की चोटे आई है, जिन्हें घर भेज दिया गया। जबकि ई-रिक्शा चालक घटना के बाद से फरार हो गया है।
वहीं, जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस जख्मियों के इलाज तथा घटना की पड़ताल में जुट गई है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ई-रिक्शा को जब्त कर लिया है।थानाध्यक्ष शंभू भगत ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम अस्पताल पहुंची और घायलों से पूछताछ की। ई-रिक्शा को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।