एसटीएफ ने बीएसएफ के फर्जी आईकार्ड के साथ कुख्यात विक्की तिवारी को किया गिरफ्तार, एक पिस्टल 98 गोली बरामद

एसटीएफ ने बीएसएफ के फर्जी आईकार्ड के साथ कुख्यात विक्की तिवारी को किया गिरफ्तार, एक पिस्टल 98 गोली बरामद
LOGO

केटी न्यूज/पटना/आरा

बिहार एसटीएफ ने कुख्यात भोजपुर जिले के कुख्यात विक्की तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है। जारी प्रेस वयान में एसटीएफ ने बताया कि भोजपुर जिले के नावादा थाना क्षेत्र के आनंद नगर से गिरफ्तार किया गया। भोजुपर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र में बरिसवन गांव निवासी विक्की तिवारी पिता नारदमुनी तिवारी के बारे में बार-बार सूचना मिल रही थी कि आर्म्स तस्करी कर रहा है। इसके साथ बड़े घटना को अंजाम देने के फिराक में है। जिसके बाद इसके पिछे वर्क शुरू किया गया। जिसके बाद सोमवार की रात विक्की की गिरफ्तारी हुई। इसके पास से एक रेगुलर पिस्टल .45एमएम का, जिंदा कारतुस .45एमएम का 48, कारतुस .30एमएम का 50 इस तरह कुल 98 गोली दो मैगजिन व एक बीएसएफ का फर्जी परिच पत्र बरामद हुआ है। एसटीएफ की टीम पूछताछ कर रही है।