हेड मास्टर साहब ने शराबबंदी का उड़ाया मज़ाक,पीकर आने पर कहा "मैं तो छुट्टी पर हूं"

मुजफ्फरपुर जिला के औराई प्रखंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय विशुनपुर में हेडमास्टर जगदीश नशे में टुल्ल होकर स्कूल पहुंचे।

हेड मास्टर साहब ने शराबबंदी का उड़ाया मज़ाक,पीकर आने पर कहा "मैं तो छुट्टी पर हूं"
Crime

केटी न्यूज़/मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर जिला के औराई प्रखंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय विशुनपुर में हेडमास्टर जगदीश नशे में टुल्ल होकर स्कूल पहुंचे। हेडमास्टर साहब के नशे में झूमते हुए का वीडियो किसी ने बना लिया और वायरल कर दिया।

हेड मास्टर साहब के नशे में होने की सूचना जैसे ही लोगों को मिला कुछ लोग हेड मास्टर साहब के पास पहुंच गए और उनसे शराब पीने को लेकर जब सवाल किया गया तो हेड मास्टर साहब ने पल्ला झाड़ते हुए कहा कि मैं तो छुट्टी पर हूं।

स्थानीय लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस के पहुचते ही आरोपी शिक्षक स्कूल से फरार हो गए। स्थानीय लोगों का आरोप है कि आरोपी शिक्षक विद्यालय में प्रत्येक दिन शराब पीकर आते हैं। शराब के नशे में बच्चों को परेशान करते हैं। विद्यालय की व्यवस्था को पूरी तरह खराब कर रखा है।