लालू का फोन आने के बाद ममता की टूटी नींद, बिहारी युवक को पीटने वाला बदमाश रजत भट्टाचार्य गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल में बिहार के युवक की पिटाई किये जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।जिसके बाद राजद सु्प्रीमो लालू प्रसाद यादव ने वहां की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को फोन लगाकर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की।

लालू का फोन आने के बाद ममता की टूटी नींद, बिहारी युवक को पीटने वाला बदमाश रजत भट्टाचार्य गिरफ्तार
Lalu Parsad Yadav

केटी न्यूज़/पटना

पश्चिम बंगाल में बिहार के युवक की पिटाई किये जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।जिसके बाद राजद सु्प्रीमो लालू प्रसाद यादव ने वहां की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को फोन लगाकर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की। ममता बनर्जी ने भी लालू को कार्रवाई का भरोसा दिलाया। 

वायरल वीडियो को देखने के बाद लालू ने तुरंत वहां की सीएम ममता बनर्जी को फोन लगा दिया और युवक की पिटाई करने वाले बदमाश पर कार्रवाई करने की मांग की। लालू का फोन आते ही ममता बनर्जी ने बंगाल पुलिस को कार्रवाई करने का निर्देश दिया। जिसके बाद सिलीगुड़ी पुलिस ने बदमाश रजत भट्टाचार्य को गिरफ्तार कर लिया है। उसके साथियों की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी की जा रही है।गिरफ्तारी के बाद सिलीगुड़ी पुलिस आरोपी को थाने लेकर पहुंची है जहां बांग्ला पक्खो संगठन से जुड़े रजत भट्टाचार्य से पूछताछ की जा रही है। वही रजत के अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। बिहारी युवक को धमकाना और उसकी पिटाई करना रजत भट्टाचार्य को काफी महंगा पड़ गया। फिलहाल सिलीगुड़ी पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। 

बताया जा रहा है कि बिहार के पटना से सटे दानापुर इलाके का रहने वाला अंकित यादव एसएसबी की परीक्षा देने के लिए सिलीगुड़ी गया हुआ था। रेस्ट हाउस में उसके साथ बांग्ला पक्खो संगठन से जुड़े रजत भट्टाचार्य और उसके साथियों ने मारपीट की और वापस बिहार जाने की धमकी दी। बिहारी युवक अंकित यादव से  डॉक्यूमेंट मांगा गया और नहीं देने पर युवक को उठक-बैठक कराया गया। उसे कपड़ा तक पहनने नहीं दिया गया। युवक से कहा गया कि यहां पर परीक्षा देने क्यों आए हो अभी यहां से बिहार चले जाओ। युवक ने कहा कि हम बिहार चले जाएंगे। फिर कहने लगा कि तुम लोग फेक सर्टिफिकेट क्यों बनाते हो। कान पकड़कर उठक बैठक करो। आज के बाद तुम यहां कभी नहीं आओगे,तुंरत दानापुर का ट्रेन पकड़ लो। 

पश्चिम बंगाल में बिहारी छात्रों के साथ मारपीट किए जाने की घटना पर बेगूसराय के सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नाराजगी जताई है और ममता बनर्जी के साथ साथ राहुल गांधी और तेजस्वी यादव से जवाब मांगा है। इस घटना पर सवाल उठाते हुए गिरिराज सिंह ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी ने रोहिंग्या मुसलमानों के लिए रेड कारपेट बिछा रखा है।वहीं बंगाल पहुंचे बिहारी अभ्यर्थियों के साथ बदसलूकी की जा रही है और इन सब बातों के सामने आने के बाद भी राहुल गांधी, तेजस्वी यादव एवं ममता बनर्जी जैसे लोग चुप बैठे हैं। आज उन्हें इस सवाल का जवाब देना चाहिए कि बंगाल खुद एक अलग देश है या भारतवर्ष का अंग है।