समाज कलंकित : भतीजे के प्यार में पागल चाचा ने भागकर की शादी
चार सालों से चाचा के प्यार में पागल भतीजी ने घर से भाग कर शादी कर ली। जिसके बाद गांव में हडकंप मच गया। घटना बिहार के जमुई जिले में हुई है। 29 सितंबर को पकरी गांव निवासी मनोज साव के चचेरे भाई अक्षय साव और बेटी संजना कुमारी ने घर से भागकर गया के एक मंदिर में शादी कर ली।

केटी न्यूज/पटना
चार सालों से चाचा के प्यार में पागल भतीजी ने घर से भाग कर शादी कर ली। जिसके बाद गांव में हडकंप मच गया। घटना बिहार के जमुई जिले में हुई है। 29 सितंबर को पकरी गांव निवासी मनोज साव के चचेरे भाई अक्षय साव और बेटी संजना कुमारी ने घर से भागकर गया के एक मंदिर में शादी कर ली। इस प्रेम विवाह की जानकारी मिलने पर अक्षय के परिजन भड़क गए। घर लौटने पर उन्होंने अक्षय की पिटाई भी की।
वहीं मंगलवार 14 अक्टूबर को संजना कुमारी ने अपने पिता और परिवार वालों के साथ थाने में आवेदन देकर शिकायत की है। उसका आरोप है कि शादी के बाद उसके ससुराल वालों (अक्षय के परिजन) ने जबरदस्ती उसकी मांग धुलवा दी। संजना ने कहा कि वह किसी भी हाल में अपने पति अक्षय के साथ ही रहना चाहती है। उसने यह भी कहा कि अगर उसे अक्षय के साथ नहीं रहने दिया गया तो वह आत्महत्या कर लेगी।
बता दें कि संजना बीए की छात्रा है और अक्षय भी बीए का स्टूडेंट है। दोनों के बीच पौने चार सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। अक्षय साव बाहर रहकर काम करता है। दो माह पहले भी दोनों घर से भागे थे। लेकिन दोनों बिना शादी किए वापस अपने घर लौट गए थे।
खैरा थाना अध्यक्ष मिंटू सिंह ने बताया कि युवती के परिजनों ने आवेदन दिया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल युवती को मेडिकल के लिए सदर अस्पताल भेज आगे की कार्रवाई की जा रही है।