पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी,भारी मात्रा में कोडिन युक्त कफ सिरफ किया गया बरामद

दिनांक 30.06.24 को सहरसा पुलिस अधीक्षक का कार्यालय सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत भारी मात्रा में कोडिन युक्त कफ सिरफ बरामद किया गया है।

पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी,भारी मात्रा में कोडिन युक्त कफ सिरफ किया गया बरामद
Crime

केटी न्यूज़/सहरसा

दिनांक 30.06.24 को सहरसा पुलिस अधीक्षक का कार्यालय सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत भारी मात्रा में कोडिन युक्त कफ सिरफ बरामद किया गया है।इसके साथ ही दो अभियुक्त गिरफ्तार भी किये गए हैं।सदर थाना को सूचना दी गई की त्रिमुर्ती चौक के पास एक चार चक्का ब्लु रंग का बिना नंबर प्लेट का बलेनो कार में कुछ लोग भारी मात्रा में प्रतिबंधित कोडिन युक्त कफ सिरफ लेकर खड़ा है, जो किसी अवैध कफ सिरफ कारोबारी को पहुचाने जा रहा है।

मिली  सूचना के आधार पर सदर थाना की टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए त्रिमुर्ती चौक के पास सड़क के किनारे एक चार चक्का ब्लु रंग की बलेनो कार खड़ी थी, जैसे ही खड़ी कार के पास पहुँचे तो पुलिस वाहन को देखकर वाहन में बैठे दोनों युवक कार को स्टार्ट कर भागने लगे।जिसे घेर कर सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। उक्त कार की तलाशी ली गई तो उसमें से भारी मात्रा में कोडिन युक्त कफ सिरफ बरामद किया गया। दोनों अभियुक्त को कुल 160 लीटर कोडिन युक्त कफ एवं एक ब्लु रंग की बलेनो कार के साथ गिरफ्तार किया गया।

इस संबंध में सदर थाना कांड संख्या-650/ 24 दिनांक- 29.06.24 धारा-30(ए) / 47 बिहार मधनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम-2022 (संशोधित) दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।गिरफ्तार किये गए अपराधियों की पहचान  संजय कुमार पिता,सिताराम यादव नया बाजार वार्ड नं-12, थाना व जिला सहरसा और मो. सदरूल,पिता मो. कबीर ,रूपनगरा वार्ड नं.-46 थाना व जिला सहरसा के रूप में हुई है।