ट्रेन में जगह नहीं मिलने से नाराज यात्रियों ने स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच के शीशे तोड़े
प्रयागराज में कुंभ स्नान को लेकर बिहार की ट्रेन में यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में जगह नहीं मिलने से नाराज यात्रियों ने स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन के सभी एसी कोच के शीशे फोड़ डालें।
![ट्रेन में जगह नहीं मिलने से नाराज यात्रियों ने स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच के शीशे तोड़े](https://keshavtimes.com/uploads/images/202502/image_750x_67ab9a46cb2fc.jpg)
केटी न्यूज़/समस्तीपुर
प्रयागराज में कुंभ स्नान को लेकर बिहार की ट्रेन में यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में जगह नहीं मिलने से नाराज यात्रियों ने स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन के सभी एसी कोच के शीशे फोड़ डालें। इस घटना में कई यात्री चोटिल हो गए हैं ।
घटना के संबंध में ट्रेन में सवार यात्रियों ने बताया कि जयनगर से नई दिल्ली जाने वाली स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में कुंभ स्नान को लेकर यात्रियों की काफी भीड़ थी। जनरल कंपार्टमेंट से लेकर एसी कोच में पैर रखने की जगह नहीं थी। मधुबनी स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहे थे। ट्रेन में पहले से ही भीड़ होने की वजह से डब्बे को बंद कर दिया गया था। जिसके कारण मधुबनी स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ने के लिए यात्रियों ने ट्रेन के सभी एसी कोच के शीशे फोड़ डालें।
इसमें कई यात्री चोटिल हो गए हैं। इस घटना के बाद से ट्रेन में सवार यात्रियों में रेल प्रशासन को लेकर खासी नाराजगी देखने को मिली। यात्रियों का कहना था कि घटना के दौरान वहां न तो टीटीई मौजूद था और न ही सुरक्षा कर्मी।यात्रियों की व्यवस्था पर रेल प्रशासन पर सवाल खड़े किए।