शिक्षक को एचएम वाट्सअप ग्रुप में आई लव यू पाकिस्तान व जिंदाबाद लिखना पड़ा महंगा, हुए निलंबित एफआईआर दर्ज
एक शिक्षक को व्हाट्सएप ग्रुप में आई लव यू पाकिस्तान लिखना महंगा पड़ गया। उनके खिलाफ थानें में एफआईआर दर्ज कराई गई है। घटना बिहार के महाराजगंज जिले के स्थानीय प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय मकतब रतनपुरा की है। जहां शिक्षक नसीर अहमद के खिलाफ महाराजगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है।

केटी न्यूज/पटना
एक शिक्षक को व्हाट्सएप ग्रुप में आई लव यू पाकिस्तान लिखना महंगा पड़ गया। उनके खिलाफ थानें में एफआईआर दर्ज कराई गई है। घटना बिहार के महाराजगंज जिले के स्थानीय प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय मकतब रतनपुरा की है। जहां शिक्षक नसीर अहमद के खिलाफ महाराजगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। यह एफआईआर शिक्षक नसीर अहमद के खिलाफ बजरंग दल के जिला संयोजक रंजन सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने महाराजगंज थाना में आवेदन देकर राष्ट्रद्रोह का एफआईआर दर्ज कराने को लेकर आवेदन दिया गया। जिसके आलोक में पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है। वहीं शिक्षक को डीईओ राघवेंद्र प्रताप सिंह ने व्हाट्सएप ग्रुप में लिखे चैट वायरल होते ही निलंबित कर दिया है। शिक्षक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने की प्रक्रिया चल रही है।
पुलिस को दिये गए आवेदन के अनुसार आपरेशन सिंदूर के दौरान शिक्षक अपना पाकिस्तान प्रेम प्रदर्शित किया था। 13 मई की शाम बीआरसी महाराजगंज के एचएम वाट्सअप ग्रुप में आई लव यू पाकिस्तान जिंदाबाद को टैग कर पोस्ट को वायरल कर दिया। बीईओ राजकिशोर उपाध्याय ने संज्ञान लेते हुए विभागीय हेतु वरीय अधिकारी को अनुशंसा कर दी। उनके अनुशंसा पर सीवान डिीईओ राघवेंद्र प्रताप सिंह ने तत्काल एक्शन लेते हुए शिक्षक को निलंबित कर दिये थे। उनके खिलाफ प्रपत्र क अलग से गठन करने की अनुशंसा की है। थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि पाकिस्तान प्रेमी शिक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। दोषी पाए जानें पर जेल भेजा जायेगा।