सनसनी अपराधियों ने जिला अध्यक्ष को मारी गोली, ग्रामीणों ने तीन अपराधियों को पकड़ पीटा, पुलिस के किया हवाले
केटी न्यूज/पटना/बेतिया
मंगलवार को देर शाम में अपराधियों ने जदयू के शिक्षा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मनोज कुशवाहा के घर में घुसकर गोली मार दी है। जिसके बाद इलाके में सनसनी मच गई। वहीं पािजनों के द्वारा जदयू नेता मनोज कुशवाहा को गंभीर हालत में जीएमसीएच में इलाज के लिए ले जाया गया। जहां से डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया है।
मनोज कुशवाहा वाल्मीकिनगर से जदयू सांसद सुनील कुशवाहा के स्थानीय प्रतिनिधि भी हैं। घटना बेतिया जिले के योगापट्टी थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव स्थित मनोज कुशवाहा के घर की घटना है.जहां अपराधियों ने मनोज कुशवाह को सीने में गोली मारी है।
वहीं गोली मारकर भाग रहे अपराधियों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। अपराधियों की धुनाई कर दी। इसके बाद तीनों अपराधियों को पुलिस के हवाले कर दिया गया। अपराधियों की पहचान नहीं हो सकी पुलिस ने अपराधियों की पहचान करने में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि पूर्व के विवाद में अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है।
जदयू के जिला अध्यक्ष शत्रुघ्न कुशवाहा ने बताया कि तीन की संख्या में आए अपराधियों ने मनोज कुशवाहा के घर में घुसकर सीने में गोली मार दिया। जिनका जीएमसी में इलाज कर पटना रेफर कर दिया गया है। डॉक्टर ने बताया कि गोली मनोज कुशवाहा के सीने में लगी है और सीने में गोली फांसी हुई है। गोलीबारी की इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
वही इस मामले में बेतिया एसपी डी अमरकेश ने बताया कि घर में घुसकर दो मोटरसाइकिल सवार तीन अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया है।घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय योगापट्टी थानाध्यक्ष ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की।
पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एक देसी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस, एक खोखा, दो बाइक और तीन मोबाइल बरामद किए हैं। मनोज कुशवाहा से गिरफ्तार अंकित सिंह की पुरानी दुश्मनी थी। जिसके चलते उसने अपने साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया।