लिट्टी चोखा मनाने जा रही सिमरी की महिला बक्सर सेंडीकेट पर बाइक से गिरी ट्रक की चपेट में आई, मौत

लिट्टी चोखा मनाने जा रही सिमरी की महिला बक्सर सेंडीकेट पर बाइक से गिरी ट्रक की चपेट में आई, मौत

केटी न्यूज/ बक्सर

बुधवार की सुबह सड़क दुघर्टना में एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। दुघर्टना बक्सर सेंडीकेट पर हुई। प्रत्यक्षदर्शी सूत्रों कि मानें तो महिला परिजन के साथ बाइक पर जा रही थी। उसी दौरान उसका बाइलेंस बिगड़ गया वह गिर गई। उसी दौरान पीछे से आ रही ट्रक की चपेट में आ गई। जिससे उसकी मौत मौके पर ही हो गई।

मृतका की पहचान सिमरी थाना क्षेत्र के तिलकराय हाता ओपी में मानिकपुर गांव निवासी विध्याचली देवी पति लालमोहन राय के रूप में हुई। मृतक के बेटे राजेश राय ने बताया वह गांव से अपनी मां को बक्सर में लिट्टी-चोखा में लेकर आ रहा था।

उसी दौरान यह दुघर्टना हुई। उसका मकान बक्सर के पाण्डेयपट्टी में वार्ड ग्यारह में भी है। घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।