दरिंदगी: जमीन एक टुकड़े के लिए ट्रैक्टर से बुजुर्ग को 5 बार रौंदा, लाइव वीडियो वायरल

दरिंदगी: जमीन एक टुकड़े के लिए ट्रैक्टर से बुजुर्ग को 5 बार रौंदा, लाइव वीडियो वायरल

केटी न्यूज/पटना/वैशाली 

वैशाली के राघोपुर के रुस्तमपुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत कर्माेपुर में भूमि को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई है। मारपीट में दोनों पक्ष से लगभग पांच लोग बुरी तरीके से घायल हो गए हैं। आनन फानन में इलाज के लिए राघोपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां से बेहतर इलाज के लिए उसे पटना एनएमसीएच  रेफर कर दिया गया है। साथ ही कुछ लोगों के ऊपर ट्रैक्टर भी चढ़ाया गया है। इसका वीडियो भी सामने आया है।

दरअसल खेत के एक टुकड़े के  को लेकर दो पक्षों में कहा सुनी हो गई। बात इतनी बढ़ गई की देखते ही देखते खेत की जमीन जंग का मैदान बन गया और दोनों तरफ से दर्जनों लोग लाठी डंडे के साथ एक दूसरे से भीड़ गए। इस बीच मारपीट करते लोगो के बीच किसी ने ट्रैक्टर दौड़ा दिया और ट्रैक्टर कई लोगो को रौंदता दिखा। ख़ौफनाक लड़ाई और ट्रेक्टर से रौंदे जाने से 5 लोग गंभीर रूप से घायल है। घायलों को पटना के एनएमसीएच में भर्ती कराया गया है जिसमे से एक शख्स की हालत गंभीर बताई जा रही है।

भूमि विवाद में एक गुट ने दूसरे गुट के लोगों कों ट्रैक्टर से रौंद दिया। मारपीट में एक पक्ष के मीत लाल राय, नदीप राय, विपत राय और दूसरे पक्ष के अखिलेश राय, दहाउर राय गंभीर रूप से घायल हैं। दोनों पक्षों की ओर से रुस्तमपुर ओपी में मामले की शिकायत की गई है. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है और दो युवक को गिरफ्तार किया है।

मामले में सदर हाजीपुर एसडीपीओ ओम प्रकाश ने बताया कि रुस्तमपुर ओपी अंतर्गत कर्माेपुर गांव है उसमे आपसी जमीन को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हुई है , उसमे एफआईआर दर्ज किया गया है और दोनों पक्षों से एक एक व्यक्ति को अरेस्ट किया गया है। आगे की कारवाही हमलोग कर रहे है।