बक्सर में जुए के अड्डे पर पुलिस ने की छापेमारी, पांच जुआरी गिरफ्तार, नगदी व तास के पत्ते बरामद

बक्सर पुलिस ने गुप्त सूचना पर नगर के गोला घाट स्थित एक दुकान में छापेमारी कर जुए के अवैधे अड्डें का फंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस दौरान पांच जुआड़ियों को गिरफ्तार करने के साथ ही नगद 65 हजार 330 रूपए तथा तास के दो गड्डी भी बरामद किए है। एसपी शुभम आर्य ने प्रेस वार्ता आयोजित कर इसकी जानकारी दी।

बक्सर में जुए के अड्डे पर पुलिस ने की छापेमारी, पांच जुआरी गिरफ्तार, नगदी व तास के पत्ते बरामद

- गोला बाजार स्थित एक दुकान में अवैध तरीके से संचालित हो रहा था अड्डा, गुप्त सूचना पर पुलिस को मिली सफलता

केटी न्यूज/बक्सर

बक्सर पुलिस ने गुप्त सूचना पर नगर के गोला घाट स्थित एक दुकान में छापेमारी कर जुए के अवैधे अड्डें का फंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस दौरान पांच जुआड़ियों को गिरफ्तार करने के साथ ही नगद 65 हजार 330 रूपए तथा तास के दो गड्डी भी बरामद किए है। डीएसपी धीरज कुमार ने प्रेस वार्ता आयोजित कर इसकी जानकारी दी। प्रेस वार्ता में डीएसपी  ने बताया कि शुक्रवार की रात करीब 9.30 बजे सूचना मिली कि गोला बाजार स्थित रितेश कुमार जायसवाल के दुकान में अवैध तरीके से जुए का अड्डा संचालित किया जा रहा है। इस सूचना पर तत्काल सदर डीएसपी धीरज कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर उक्त जगह पर छापेमारी करने का निर्देश दिया गया। इसके बाद पुलिस टीम ने चिन्हित दुकान को चारों तरफ से घेर छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान जुआ खेलते मौके से पांच लोग पकड़ गए। उनके पास से नगद 65 हजार 330 रूपए तथा तास की दो गड्डी मिली है। 

गिरफ्तार जुआड़ियों में गोला बाजार बक्सर के रितेश कुमार जायवसवाल पिता स्व. ब्रिज बिहारी जायसवाल, हनुमान फाटक बक्सर के रीतिक कुमार पिता सुरेश प्रसाद, राज सिंह पिता अजय सिंह, सद्दाम खां पिता मुन्ना खां तथा संतोष कुमार पिता रामेश्वर प्रसाद शामिल है। सभी को आवश्यक पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है। 

डीएसपी धीरज कुमार ने बताया कि जुआ खेलना गैरकानूनी होने के साथ ही एक सामाजिक बुराई भी है। इससे परिवार उजड़ जाते है। युवा जुआ के चक्कर में बूरी लत के शिकार हो जाते है। डीएसपी धीरज ने कहा कि जुआ के अड्डों पर पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है।