बक्सर में पशु आहार की आड़ में शराब तस्करी का भंडाफोड़, दो तस्कर गिरफ्तार
बिहार में शराब बंदी के बावजूद शराब तस्करी पर रोक नहीं लग पा रही है। इसके लिए विभिन्न चेकपोस्ट पर विशेष मशीन से जांच भी चलाई जा रही। जहा तस्कर व शराब भी पकड़े जा रहे है। इसके बावजूद भी गांव में शराब धड़ल्ले से मिल जा रही है। शराब का धंधा करने वाले तस्करों की माने तो तस्करी की शराब लाने के लिए तरह-तरह की योजना बना रहे
- गाजीपुर से आरा के लिए चली थी मिनी ट्रक पर शराब की खेप, देवल चेकपोस्ट पर जांच के दौरान पकड़ाई
केटी न्यूज/बक्सर
बिहार में शराब बंदी के बावजूद शराब तस्करी पर रोक नहीं लग पा रही है। इसके लिए विभिन्न चेकपोस्ट पर विशेष मशीन से जांच भी चलाई जा रही। जहा तस्कर व शराब भी पकड़े जा रहे है। इसके बावजूद भी गांव में शराब धड़ल्ले से मिल जा रही है। शराब का धंधा करने वाले तस्करों की माने तो तस्करी की शराब लाने के लिए तरह-तरह की योजना बना रहे। कितने सफल हो जा रहे तो कई पुलिस के हथकंडे में फंस जा रहे है।
इसी के तहत शुक्रवार की रात्रि एक मिनी ट्रक पर पशु आहार आड़ में छुपा कर लायी जा रही विदेशी शराब की खेप को पुलिस ने बरामद कर लिया। इसके साथ दो तस्करों को भी दबोच लिया गया। बताया जाता है उक्त शराब की खेप यूपी के गाजीपुर से लाया जा रहा था। जिसे आरा पहुचाया जाना था। मगर, जिले में प्रवेश करते ही उत्पाद पुलिस के हत्थे चढ़ गए।
उत्पाद निरीक्षक दिलीप सिंह ने बताया जिला उत्पाद टीम द्वारा रात्रि पहर देवल पुल पर शराब तस्करी के लिए जांच अभियान चलाया जा रहा था। जहा यूपी से आने वाले छोटे-बड़े वाहनों की जांच की जा रही थी। इसी बीच एक मिनी ट्रक आयी जिसपर पशु आहार की बोरी लादी गई थी। जिसके नीचे अंग्रेजी शराब की पेटियां छुपाई गई थी। जहा पुलिस द्वारा गहन जांच की गई तो पशु आहार के बोरियों के नीचे शराब की पेटियां नजर आयी। इसके तहत दोनो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए तस्करों में नावानगर थाने के महादेवगंज निवासी विशाल कुमार व भोजपुर जिले के चौरी थाना के नीमा निवासी संजीव कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। वही, मिनी ट्रक को जब्त करते हुए पकड़ी गई 44 पेटी विदेशी शराब कुल 396.00 लीटर शराब की जब्ती की गई। इससे पहले चौसा चेकपोस्ट पर जांच के दौरान एक लग्जरी कार से कुल 888 केन बोतल बीयर पकड़ी गई थी। जहा इस मामले में एक तस्कर को भी पकड़ा गया था। पकड़े गए सभी तस्करों को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया।