आकाशीय बिजली की चपेट में आने से महिला की मौत

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से महिला की मौत

केटी न्यूज/नावानगर 

सोनवर्षा ओपी के मणिया गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। मृतका उक्त गांव के डॉक्टर शर्मा की 46 वर्षीय पत्नी सुनीता देवी बताई जाती हैं। जानकारी के अनुसार मृतका छत पर सूखने के लिए कपड़ा फैलाई थी। अचानक बारिश होते देखकर वह छत से कपड़ा लाने गई थी।  इसी बीच तेज गड़गड़ाहट व चमक के साथ आकाशीय बिजली उसके घर के पास गिरी।

जिसके चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। घटना शनिवार की शाम की है। इधर सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बक्सर सदर अस्पताल भेज दिया था। घटना के बाद मृतका के घर में कोहराम मचा हुआ है। पति व बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है।

वही छह दिन के अंदर दो बार बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से हुई मौतों को लेकर मणियां पंचायत के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। बता दें कि बीते सोमवार को बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से मणियां एवं सारा में एक युवक व दो किशोर की मौत हुई थी।

जबकि एक-एक किशोर-किशोरी जख्मी हो गई थी। पहली घटना के छठवें दिन एक बार फिर आकाशीय बिजली ने मणियां पंचायत के स्थानीय गांव पर कहर बरपाया है। इसको लेकर बारिश के साथ आकाश में बिजली की चमक होने साथ ही पंचायत के लोगों में भय व्याप्त होने लगी है।