नालंदा पुलिस ने फर्जी सिपाही को किया गिरफ्तार,किराए के कमरे से खाकी वर्दी, फाइल व अन्य सामान बरामद

आज कल फर्जीवाड़ा इतना बढ़ गया है कि लोग पुलिस को भी ठगने में पीछे नही रहते।ऐसे ही एक फर्जीवाड़े का मामला नालंदा से सामने आया है।

नालंदा पुलिस ने फर्जी सिपाही को किया गिरफ्तार,किराए के कमरे से खाकी वर्दी, फाइल व अन्य सामान बरामद
Crime

केटी न्यूज़/पटना

आज कल फर्जीवाड़ा इतना बढ़ गया है कि लोग पुलिस को भी ठगने में पीछे नही रहते।ऐसे ही एक फर्जीवाड़े का मामला नालंदा से सामने आया है।बिहार पुलिस के एक फर्जी सिपाही को नालंदा पुलिस ने पकड़ा है।फर्जी सिपाही की पहचान शेखपुरा जिला के बरबीघा थाना क्षेत्र अंतर्गत माहुर गांव निवासी कुंवर यादव के पुत्र पप्पू कुमार के रूप में हुई है।

रविवार को बिहार थाना अध्यक्ष रामाशंकर सिंह ने  बताया कि 18 जून को बिहार थाना में कृष्ण कुमार की पत्नी तनु सिंह जो निचली किला गढ़पर चंदन कुमार के घर में किराए के मकान में फ्लैट लेकर रह रही है। उनकी फ्लैट में चोरी हुई थी।तनु सिंह ने अपने फ्लैट के सामने वाले किराएदार जमुई के चंद्रदीप थाना क्षेत्र के खड़गपुर गांव निवासी मनीष कुमार पर आरोप लगाया था।तनु का कहना यह था कि उसी ने घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है।प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अनुसंधान में जुट गई थी।

26 जून को वादी ने केस के अनुसंधानकर्ता को जानकारी दी कि उनके पास  बिहार थाना की पुलिस आई थी। जो यह कह रही थी कि उसने एफआईआर कर गलती कर दी है। मनीष कुमार निर्दाेष हैं और उसे चोरी में फंसा दिया गया है। अब उन्हें डीएसपी और एसपी कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ेगा।तभी छानबीन में पता चला कि बिहार थाना से कोई पुलिसकर्मी वादी के घर नहीं गया था। इसके बाद सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई तो पता चला की उक्त फर्जी सिपाही बिहार थाना और जिला बल का नहीं है। फर्जी सिपाही पप्पू कुमार को शेखपुरा जिला के बरबीघा से पकड़ लिया गया। 

फर्जी सिपाही ने पूछताछ के दौरान  कहा कि बिहार थाना क्षेत्र के गढ़पर स्थित सिद्धेश्वर प्रसाद के मकान में एक किराए का कमरा लेकर रहता है। फर्जी सिपाही की निशानदेही पर उसे किराए के कमरे से पुलिस की वर्दी, जूता, टोपी, बिहार पुलिस का बैच बरामद किया गया है। फर्जी सिपाही का पूर्व से आपराधिक इतिहास भी रहा है। फर्जी सिपाही से वादी को धमकी दिलवाने के मामले में मनीष कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है।आरोपी के पास पप्पू कुमार के नाम का नाम प्लेट, पुलिस का काला बूट, पुलिस की ब्लू टोली जिस पर बिहार पुलिस का बैच लगा हुआ, खाकी रंग का जैकेट, फौजी कलर का शर्ट, एसएलआर का बिंदौलिया, लकड़ी काटने वाला आरी, लोहा काटने वाला आरी, एक मोबाइल सेट, पुलिस की लाठी, एसडीपीओ सदर के नाम का फाइल जिस पर 243 अंकित, बिहार पुलिस का बरगद का निशान, भिसिल कोड, अपाचे मोटरसाइकिल जिस पर पुलिस लिखा हुआ है।यह सब बरामद किया गया है।