नदी में स्नान करने के दौरान पांच बच्चे नदी में डूबे, दो की मौत

बिहार के नवादा जिले में नदी में स्नान करने के गये पांच बच्चे डूब लगे। डूबते बच्चों को नदी के तट पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तीन बच्चों सुरक्षित बचा लिया

नदी में स्नान करने के दौरान पांच बच्चे नदी में डूबे, दो की मौत

केटी न्यूज/पटना

बिहार के नवादा जिले में नदी में स्नान करने के गये पांच बच्चे डूब लगे। डूबते बच्चों को नदी के तट पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तीन बच्चों सुरक्षित बचा लिया। परन्तु मासूम दो बच्चों की की डूबने से मौत हो गई। वहीं डूब रहे एक बच्चे की हालत गंभीर है। दुघर्टना मेसकौर थाना क्षेत्र के देउरा गांव की है। मृतक बच्चों की पहचान प्रवीण सिंह के 12 साल के बेटे प्रिंस राज और शिवकुमार चौधरी के 10 वर्षीय बेटे सतीश कुमार उर्फ कारू के रूप में की गई है। परिजनों के अनुसार रविवार को पांचों लड़के तिलैया नदी में स्नान करने गये थे। उसी दौरान गहरे पानी में तैरते हुए चले गए जहां डूबने लगे। बच्चों को डूबता देख स्थानीय गोताखोरों ने नदी में छलांग लगा दी और कड़ी मेहनत के बाद नदी में डूबे बच्चों को बाहर निकाला गया। परन्तु तबतक दो बच्चों की डूबने से मौत हो गयी थी। वहीं दो लड़के सही सलामत है। जबकि एक का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया है। सूचना के बाद घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने मृत दोनों बच्चों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।