चप्पे-चप्पे तैनात है पुलिस तब भी दिनदहाड़े युवक को गोलीमार कर अपराधियों ने लूट लिए सात लाख

बिहार की राजधानी में पटना में अपराधियों का तांडव जारी है। अपराधियों में न तो कानून का भय है ना ही पुलिस की डर। दिन हो या रात लूट व हत्या की वारदात को अंजाम देने में पिछे नही रह रहे है अपराधी

चप्पे-चप्पे तैनात है पुलिस तब भी दिनदहाड़े युवक को गोलीमार कर अपराधियों ने लूट लिए सात लाख

केटी न्यूज/पटना

बिहार की राजधानी में पटना में अपराधियों का तांडव जारी है। अपराधियों में न तो कानून का भय है ना ही पुलिस की डर। दिन हो या रात लूट व हत्या की वारदात को अंजाम देने में पिछे नही रह रहे है अपराधी। शनिवार को एक बार फिर अपराधियों ने एक निजी कंपनी कलेक्शन ऐजेंट को दिनदहाड़े गोलीमार कर सात की लूट की घटना को अंजाम दिया। घटना पटना जिले के  बाईपास थाना इलाके के एनएच 30 पर हुई।  गोली लगने के बाद युवक खून से लथपथ हाथ में गमछा बांधकर अपने दोस्त के साथ एनएमसीएच पहुंचा जहा उसका ईलाज चल रहा है।  घायल दीपक 40 ने पुलिस को बताया कि वह बुलेट जैसे ही महिंद्रा शोरूम के नजदीक पहुंचा। सड़क के दोनों तरफ घात लगाकर रूके दो बाइक सवार छह अपराधियों में से दो ने पिस्टल निकालकर मेरी बाइक रोकने का इशारा किया। उसके बाद मैने भागने लगा तो उन लोगों साथ दूसरी बाइक पर सवार अपराधियों ने ओवरटेक कर रोका और पिस्टल सटाकर पैसे मांगने लगे। दीपक ने बताया कि अपराधियों ने कहा कि पैसों का बैंग दे दो नहीं तो खोपड़ी खोल देंगे। जिसके बाद एक अपराधी ने पीछे से पिस्टल सटा दी।मैने देरी की तो फायरिंग कर दी। गोली मेंरी के कंधे पर लगी। गोली लगने के बाद रूपयों से भरा बैग लेकर फायरिंग करते हुए भाग गये। घटना के बाद मौके पर जांच करने पहुंचे एसडीपीओ डॉ. गौरव कुमार ने बताया कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। वहीं एक टीम बनाकर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। घायल युवक खतरे से बाहर है।