पूर्णिया सांसद पप्पू यादव पर लगा 25 लाख रुपये रंगदारी मांगने का लगा आरोप

पटना के सियासी गलियारे में चर्चाओं का बाजार गरम हो गया है।जिसका कारण है पप्पू यादव।पूर्णिया से नवनिर्वाचित निर्दलीय सांसद पप्पू यादव की मुश्किलें बढ़ गयी हैं।

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव पर लगा  25 लाख रुपये रंगदारी मांगने का लगा आरोप
Pappu Yadav

केटी न्यूज़/पटना 

पटना के सियासी गलियारे में चर्चाओं का बाजार गरम हो गया है।जिसका कारण है पप्पू यादव।पूर्णिया से नवनिर्वाचित निर्दलीय सांसद पप्पू यादव की मुश्किलें बढ़ गयी हैं।उन पर 10 लाख रुपये रंगदारी टैक्स मांगने का गंभीर आरोप लगा है।

पूर्णिया के एक फर्नीचर व्यवसायी द्वारा एक लिखित आवेदन दिया गया है। उस आवेदन में कहा गया है कि 2 अप्रैल 2021 को राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव द्वारा 10 लाख रुपये रंगदारी टैक्स की मांगी की गई थी। साल 2023 के दुर्गा पूजा के दौरान मोबाइल और व्हाट्सएप कॉल पर 15 लाख रुपये, दो सोफा सेट मांगने के साथ-साथ धमकी और गालीगलौज की गई थी।लोकसभा चुनाव के दौरान भी सांसद राजीव रंजन उर्फ पप्पू यादव के खास अमित यादव द्वारा 5 अप्रैल 2024 को मोबाइल पर करीब 10 से 15 कॉल कर अर्जुन भवन पूर्णिया, सांसद पप्पू यादव के आवास पर बुलाने और 25 लाख रुपये रंगदारी की बात फर्नीचर व्यवसायी ने बताई है।1 करोड़ रुपये नहीं देने पर पूर्णिया छोड़कर जाने की धमकी के साथ जान से मारने की भी धमकी दी गयी।

फर्नीचर व्यवसायी द्वारा समर्पित अभ्यावेदन में वर्णित आरोप के आलोक में सांसद पप्पू यादव और अमित यादव पर मुफस्सिल थाना कांड संख्या 93/2024 दिनांक 10.06.2024 धारा-385/504/506/34 भादवि दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गयी है।इस पूरे मामले पर जिले के पुलिस कप्तान उपेन्द्र नाथ वर्मा का कहना है कि अगर इस तरह के और भी मामले सामने आते हैं तो वे पुलिस से संपर्क करें। पूर्णिया पुलिस उनके साथ हमेशा खड़ी है।