फुलवारी शरीफ में देर रात पुलिस और अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़,अपराधी डकैती के इरादे से पहुंचे थे गांव

राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ क्षेत्र में देर रात पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गई।आधा दर्जन से अधिक अपराधी डकैती के इरादे से गांव में पहुंचे थे। इसकी भनक फुलवारी शरीफ थाने की पुलिस को लग गई।

फुलवारी शरीफ में देर रात पुलिस और अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़,अपराधी डकैती के इरादे से पहुंचे थे गांव
Crime

केटी न्यूज़/पटना

राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ क्षेत्र में देर रात पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गई।आधा दर्जन से अधिक अपराधी डकैती के इरादे से गांव में पहुंचे थे। इसकी भनक फुलवारी शरीफ थाने की पुलिस को लग गई। इसके बाद फुलवारी शरीफ थाने की टीम मौके पर पहुंची।यह मुठभेड़ फुलवारी शरीफ के हिंदूनी गांव में हुई।

पुलिस को देखते ही अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। इसमें दो अपराधियों को गोली लग गई।पुलिस की जवाबी फायरिंग में घायल हुए दोनों अपराधियों को फुलवारी शरीफ के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र  में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मारे गए अपराधियों में एक मृतक नालंदा जिले के का रहने वाला है। इस घटना में एक सब-इंस्पेक्टर को भी गोली लगी है, जिनका इलाज पटना के एम्स में चल रहा है।