आरजेड़ी विधायक के साले ने लालू के लाल तेजप्रताप की उड़ाई नींद, केस उठाने की दी थी धमकी गिरफ्तार
केटी न्यूज/ पटना
लालू के लाल लालू के लाल बिहार सरकार में पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव की नींद उन्हीं के पार्टी के विधायक के साले ने उड़ा दी थी। जिसके बाद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। राजद विधायक भीम सिंह के चचेरे भाई का साला सुनील कुमार मंडल ने उन्हें केस उठाने की धमकी दी थी। घटना औरंगाबाद शहर में स्थित लारा (लालू -राबड़ी) के हीरो शो रूम में तोड़फोड़ के बाद एफआईआर का है। जिसके बाद आरोपी सुनील मंडल ने तेजप्रताप को केस उठाने की धमकी दी थी।
जिसके बाद औरंगाबाद नगर थाना ने सुनील मंडल को कमा विगहा गांव से गिरफ्तार किया। आरोपी सुनील ने बताया की उसे फसाया जा रहा है। एजेंसी पर विकास सिंह अपनी बाइक की सर्विसिंग कराने गए थे। जहां कर्मचारियों से बहस हो गई। जिसके बाद वो कुछ लोगों को ले जाकर वहां मारपीट की व तोड़ फोड़ हुई। जिसमें केयर टेकर द्वारा एफआईआर कराया गया। पुरे मामले को बताने के लिए मंत्री जी को फोन किया था।