डीएसपी पर ओवरलोड ट्रकों के नाम पर अवैध वसूली और ट्रक छोड़ने की एवज में रिश्वत लेने का मामला हुआ उजागर
डीआईजी ने आरोपी डीएसपी दिलीप कुमार सहित उनके तीन सहयोगियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है। साथ ही इस मामले की रिपोर्ट सरकार को भी भेजी गई है।
केटी न्यूज़/बेतिया
डीआईजी ने आरोपी डीएसपी दिलीप कुमार सहित उनके तीन सहयोगियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है। साथ ही इस मामले की रिपोर्ट सरकार को भी भेजी गई है।बगहा के यातायात डीएसपी दिलीप कुमार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप दोषी पाए गए हैं। डीएसपी पर ओवरलोड ट्रकों के नाम पर अवैध वसूली और ट्रक छोड़ने की एवज में रिश्वत लेने का मामला उजागर हुआ है। चंपारण प्रक्षेत्र के डीआईजी हरिकिशोर राय की जांच में यह आरोप सही पाए गए है।
डीआईजी हरिकिशोर राय ने ट्रैफिक डीएसपी सहित तीन दलालों पर FIR दर्ज करने का आदेश दिया। वहीं डीएसपी पर कार्रवाई से पुलिस महकमा में हड़कंप मचा हुआ है।बता दें बेतिया के डीआईजी हरिकिशोर राय के आदेश के बाद ट्रैफिक डीएसपी दिलीप कुमार समेत तीन दलालों पर FIR दर्ज कर लिया गया है।
डीजीपी विनय कुमार के बनते हीं पुलिस विभाग एक्शन में दिख रहा है। सोमवार को गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाने में 11 पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया । यह कार्रवाई एसपी के निर्देश पर की गई है। आरोप है कि इन पुलिसकर्मियों ने अपने पूर्व मामलों का प्रभार उचित तरीके से नहीं सौंपा। अभी इसके 24 घंटे भी नहीं बीते कि बगहा के यातायात पुलिस पर केस दर्ज कर लिया गया है।