मुख्यमंत्री के दफ्तर को बम से उड़ाने की मिली धमकी

पटना से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है।मिली खबर के अनुसार मुख्यमंत्री के दफ्तर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है।

मुख्यमंत्री के दफ्तर को बम से उड़ाने की मिली धमकी
Bomb Threat

केटी न्यूज़/पटना

पटना से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है।मिली खबर के अनुसार मुख्यमंत्री के दफ्तर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है।धमकी मिलने के बाद आला अधिकारी मामले पर नजर बनाए हुए हैं।इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को अलर्ट कर दिया गया है।पटना के सीएम ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी आतंकी संगठन अलकायदा के नाम से आई है।

अलकायदा के नाम से सीएमओ कार्यालय को एक मेल आया है। एटीएस ने मामले की जांच के बाद FIR दर्ज कर ली है पटना के सचिवालय थाने में एफआईआर दर्ज हुई है। मामले की जांच में पुलिस जुट गई है।इससे पहले पटना एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। जिसके बाद इसकी सुरक्षा को बढ़ा दिया गया था। ये धमकी भी ई-मेल के जरिए ही भेजी गई थी। हालांकि उस वक्त ऐसी कोई घटना नहीं घटी थी और पुलिस-प्रशासन काफी अलर्ट हो गया था।बिहार पुलिस  मिली धमकी के मामले में भी गंभीर है और सभी सुरक्षा एजेंसियां इस मामले को गंभीरता से ले रही हैं।