सोनवर्षा के सरस्वती विद्या मंदिर में त्रि-दिवसीय आचार्य कार्यशाला का आयोजन

सोनवर्षा के सरस्वती विद्या मंदिर में त्रि-दिवसीय आचार्य कार्यशाला का आयोजन

केटी न्यूज़। नावानगर 

भारतीय शिक्षा समिति व शिशु शिक्षा प्रबंधन समिति पटना के कार्य योजना के तहत गुरुवार को सोनवर्षा शिव कुमारी कुमारी सरस्वती विद्या मंदिर में त्रि-दिवसीय आचार्य कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं विद्यालय शिक्षा समिति के चौधरी सुदामा सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन एवं पुष्पा अर्जन कर किया गया।

इस कार्यशाला में पिछले सत्र की समीक्षा एवं नए सत्र में आयोजित  विद्यालय स्तर से लेकर अखिल भारतीय स्तर तक होने वाले प्रतियोगिताओं पर चर्चा एवं विद्यालय के उत्कृष्ट परिणाम कैसे आए शैक्षणिक स्तर में और सुधार कैसे हो इसको लेकर चर्चा की गई। आचार्य कार्यशाला के प्रथम दिन चौधरी सुदामा  ने यह बताया कि किस प्रकार से अपना विद्यालय  जिले का सबसे अच्छा विद्यालय बन सकता है।

इसके लिए हम सभी विद्यालय परिवार को मिलकर के कार्य करने की जरुरत है। वही सामाजिक कार्यकर्ता मो. कलामुद्दीन एवं ददन ओझा ने विद्यालय की सराहना करते हुए यह और आगे जाए इसकी कामना की। इसके बाद अन्य विषयों पर चर्चात्मक सत्र हुए इसके बाद प्रथम दिवस का कार्यशाला संघ प्रार्थना एवं शारीरिक के साथ संपन्न हुआ।

विद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि तीन दिवसीय आचार्य कार्यशाला 27 से  29 मार्च तक चलेगी । जिसमें विद्यालय से संबंधित समिति के सदस्यों व शिक्षाविद् के साथ समीक्षा की जाएगी।