कोर्ट के आदेश पर महादलित परिवार से जमीन मुक्त कराने पहुंची पुलिस पर ईंट-पत्थर से हमला थानाध्यक्ष समेत पांच पुलिसकर्मी घायल
कोर्ट के निर्देश पर बेगूसराय के बखरी थाना क्षेत्र के प्राणपुर गांव में जमीन पर कब्जा दिलाने पहुंची पुलिस टीम को ग्रामीणों के द्वारा ईंट-पत्थर से हमला कर दिया गया। जिसमें थानेदार समेत पांच पुलिसकर्मी बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं।
केटी न्यूज/पटना
कोर्ट के निर्देश पर बेगूसराय के बखरी थाना क्षेत्र के प्राणपुर गांव में जमीन पर कब्जा दिलाने पहुंची पुलिस टीम को ग्रामीणों के द्वारा ईंट-पत्थर से हमला कर दिया गया। जिसमें थानेदार समेत पांच पुलिसकर्मी बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के प्राणपुर में 16 बीघा जमीन पर पिछले दो साल से 150 महादलितों ने कब्जा कर लिया था। उस पर जमीन पर मकान बनाकर रह रहे थे। जमीन मालिक के द्वारा बार-बार आग्रह के बाद भी महादलितों ने भूमि को खाली नहीं किया। जिसके बाद जमीन मालिक अबू नसर और सादिक अख्तर इसंाफ के लिए वो मामले को लेकर कोर्ट में गए। जिसके बाद बीते 17 अगस्त 2024 को अनुमंडल कोर्ट ने सुनवाई के बाद अपना फैसला सुनाया और जमीन को खाली कराने का आदेश सीओ को आदेश दिया गया।
जिसके बाद कोर्ट के निर्देश पर सीओ ने जमीन को खाली कराने के लिए कई बार आदेश दिए परन्तु महादलित परिवार के द्वारा जमीन खाली खाली नही किया जा रहा था। रविवार को सीओ पुलिस बल के साथ जमीन को खाली कराने पहुंचे थे। यह देखते ही महादलित परिवारों ने पुलिस टीम पर ईंट-पत्थर से हमला कर दिया। जिसमें थानेदार समेत पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए।
घायलों में बखरी थानाध्यक्ष फैसल अहमद अंसारी, एसआई अर्चना कुमारी, एसआई पुष्पलता, एसआई कुंदन कुमार, चालक चंदन कुमार शामिल हैं। सभी को इलाज के लिए बखरी पीएचसी में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी मनीष औरप बखरी डीएसपी समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंचे और कार्रव्वाई का निर्देश दिए।