महिला एसआई ने वर्दी में बनाई रील्स भड़के एसपी बोले अनुशासनहीनता हर्गिज बर्दाश्त नही

महिला एसआई ने वर्दी में बनाई रील्स भड़के एसपी बोले अनुशासनहीनता हर्गिज बर्दाश्त नही

केटी न्यूज/पटना/मुंगेर

एक महिला दरोगा को वर्दी में रील्स बनाना महंगा पड़ने वाला है। घटना बिहार के मुंगेर जिले के बरियारपुर थाने में तैनात दरोगा पूजा वर्मा के द्वारा इंस्ट्राग्राम आईडी पर अपनी पुलिसवर्दी में सरकारी आर्म्स के साथ कई विडियोज रील्स बनाकर अपलोड किया गया हैं। जो वायरल हो रहा है। जिसके बाद अब यही वीडियो रील्स अब उनकी टेंशन बढ़ा दी है। मुंगेर एसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डीपूजा वर्मा के ऊपर ऑन ड्यूटी वीडियो बनाने को लेकर जांच के आदेश दिए गए हैं। विभागीय जानकारों के अनुसार बिहार पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी पूर्व में निर्देशानुसार कोई भी पुलिसकर्मी ऑन ड्यूटी या थाने में वीडियो रील्स नहीं बना सकता है।

अगर निर्देश की अवहेलना करते कोई पुलिसकर्मी पाया गया तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। महिला दरोगा पूजा वर्मा इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती है। उनकी इंस्टाग्राम आईडी पर 6 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। अपनी आईडी पर वे लगातार वीडियोज अपलोड करती रहती हैं, जिनमें से कई वीडियो में उनके पीछे थाना दिख रहा है और कुछ में वे खुद पुलिस की वर्दी में दिख रहीं हैं।

महिला दरोगा पूजा वर्मा के रिल्स पर मिलियन में व्यूज भी है। मुंगेर एसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने कहा कि इस मामले की जानकारी मिली है वीडियो की जांच कीजा रही है। अगर उन पर लगे आरोप सही पाए जाते है तो उनपर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ड्यूटी के दौरान मोबाइल चलाने को लेकर एसपी पहले भी हिदायत दे चुके हैं।