पैक्स अध्यक्ष के बेटे को मारी गोली,पहले भी इसी परिवार के सदस्य की हुई थी हत्या
बिहार के मुजफ्फरपुर से एक सनसनीखेज ख़बर सामने आई है।घटना सदर थाना क्षेत्र के पताही जगन्नाथ एलपी शाही कॉलेज के निकट की है।बदमाशों ने पताही जगन्नाथ के निवासी समाजसेवी संजय चौधरी को गोली मार दी।

केटी न्यूज़/मुजफ्फरपुर
बिहार के मुजफ्फरपुर से एक सनसनीखेज ख़बर सामने आई है।घटना सदर थाना क्षेत्र के पताही जगन्नाथ एलपी शाही कॉलेज के निकट की है।बदमाशों ने पताही जगन्नाथ के निवासी समाजसेवी संजय चौधरी को गोली मार दी। संजय की मां पताही की पैक्स अध्यक्ष हैं और उनकी पत्नी पंचायत समिति सदस्य हैं। एक अन्य व्यक्ति को भी गोली लगी है, जिसकी हालत गंभीर है और इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है।घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है
मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर कई थानों की पुलिस पहुंची है।बताया जा रहा है कि संजय चौधरी बाइक से गुड्डू सिंह के साथ जा रहे थे, तभी बाइक सवार बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी।इस फायरिंग में संजय चौधरी को दो गोलियां लगीं जिससे उनकी मौत हो गई। वहीं, गुड्डू को एक गोली लगी और उनका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। FSL की टीम भी घटना स्थल पर पहुंची।एक ही परिवार में दो-दो हत्या की घटना से परिजन पुलिस से बेहद नाराज दिखे।
जानकारी के अनुसार करीब दो महीने पहले ही इसी परिवार के एक अन्य व्यक्ति की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।बदमाशों ने दो महीने पहले प्रॉपर्टी डीलर राजकिशोर चौधरी उर्फ टुनटुन चौधरी की हत्या की थी।अब उनके चचेरे भाई की हत्या से इलाके में फिर से हड़कंप मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।