विधायक गुलाब यादव और IAS संजीव हंस के गैंगरेप का कांड आया सामने
पटना से विधायक गुलाब यादव और IAS संजीव हंस के खिलाफ एक सनसनीखेज मामला सामने आया है।
केटी न्यूज़/पटना
पटना से विधायक गुलाब यादव और IAS संजीव हंस के खिलाफ एक सनसनीखेज मामला सामने आया है।दोनों पर गैंगरेप और धमकी देने जैसे गम्भीर आरोप लगाये गए हैं।प्राथमिकी में नामजद अभियुक्तों द्वारा धोखाधड़ी और साजिश कर जान मारने की धमकी देकर रेप और सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया गया। इस दौरान रेप का वीडियो बनाया और उसे वायरल करने की धमकी देकर गर्भपात कराया गया।
पीड़िता का आरोप है की मेरे साथ बिहार के IAS संजीव हंस और झंझारपुर के पूर्व विधायक गुलाब यादव ने मिलकर गैंगरेप किया है। मेरा मुंह बंद करने के लिए रेप का लाइव वीडियो बनाया गया। बार-बार वीडियो वायरल करने की धमकी दी जाती थी। कभी धमकी देकर तो कभी नशीली गोली खिलाकर गैंगरेप किया। गर्भवती हुई तो मेरा गर्भपात करा दिया गया।यह गंभीर आरोप उस पीड़िता के हैं, जो एक वकील भी है। पीड़िता की शिकायत पर पटना पुलिस ने मामले की जांच की और आरोपों को सही पाया है।
पटना एसएसपी की 17 अप्रैल 2023 की रिपोर्ट में सिटी एसपी की भी रिपोर्ट अटैच है। रेप कांड को लेकर औरंगाबाद की पीड़िता की ओर से कोर्ट में दायर परिवाद पत्र के आधार पर पटना के रूपसपुर थाना में केस दर्ज किया गया है।पुलिस के मुताबिक यह वर्तमान में बंद है। पीड़िता के अनुसार इसी फ्लैट के एक कमरा में प्राथमिकी अभियुक्त गुलाब यादव ने गन पाइंट पर रेप किया।
इस कांड का दूसरा घटनास्थल पुणे का एक होटल बताया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि पुणे स्थित होटल वेस्टीन इन के कमरा नंबर - 908 में घटना को अंजाम दिया गया। पुणे के होटल का निरीक्षण सहायक अनुसंधानकर्ता पुलिस निरीक्षक मुकेश कुमार वर्मा ने किया है। पीड़िता द्वारा इसी होटल में प्राथमिकी अभियुक्तों द्वारा उसके साथ गैंगरेप करने की बात बताई गई है।
पीड़िता की गुलाब से पहली मुलाकात एक जूनियर वकील के माध्यम से हुई थी। फरवरी 2016 को पटना में एक सीनियर वकील के जूनियर ने दोनों का संपर्क कराया था।मुलाकात में गुलाब ने माइंड सेट कर लिया था। गुलाब ने पीड़िता को पहली मुलाकात में राज्य महिला आयोग में सदस्य बनाने का झांसा दे दिया था। इसके बाद वह उसे आवास बुला लिया था।
पुलिस की रिपोर्ट में पीड़िता के हवाले से यह भी आरोप है कि वह जब गुलाब के बुलाने पर उसके आवास पर गई तो वहां उसने गन पाइंट पर उसके साथ रेप किया।जब पीड़िता ने केस की तैयारी की तो पूर्व विधायक ने उसकी मांग में सिंदूर भरकर पति-पत्नी का नाटक कर लिया। पटना में शादी का नाटक करने के बाद मामला शांत हो गया था। इसके बाद विधायक ने पीड़िता को पुणे बुलाया। वहीं, पूर्व विधायक ने पीड़िता का परिचय आईएएस संजीव हंस से कराया था। पीड़िता का आरोप है कि पुणे में दोनों ने लंच के दौरान नशीला पदार्थ खिलाने के बाद उसके साथ गैंगरेप किया। अश्लील वीडियो भी बना लिया था। वीडियो भेजकर ब्लैकमेल किया जाता था।पीड़िता का मुंह बंद करने के लिए उसे डराने धमकाने और अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देने के साथ पैसा और प्रॉपर्टी का लालच दिया गया था। मुंह बंद कराकर काफी समय तक यह खेल चलता रहा। लेकिन, पीड़िता ने मुंह खोला तो काली कमाई की जड़ के साथ लव, सेक्स और धोखा का पूरा खेल उजागर हो गया है।
पीड़िता का आरोप है कि पटना और पुणे के बाद दिल्ली में भी रेप हुआ। पीड़िता के मुताबिक दिल्ली में दो बार गैंगरेप किया गया। इसमें गुलाब के साथ संजीव भी था। दोनों घटना में शामिल रहते थे। पीड़िता के आरोपों को पुलिस ने सत्य पाया है, इससे यह साफ हो गया है कि गुलाब और संजीव हंस की गर्दन अब फंस गई है।
मामला पूर्व विधायक और राज्य के आईएएस से जुड़ा है। इस कारण से जांच में लगे पदाधिकारियों के साथ पुलिस ऑफिसर भी मुंह नहीं खोल रहे हैं, लेकिन जांच रिपोर्ट तो दोनों को काली करतूत के खिलाफ बहुत कुछ कह रही है। रिपोर्ट से यह बात साफ हो रही है कि गुलाब और संजीव हंस दोनों हर तरह से पार्टनर रहे हैं।एसएसपी रिपोर्ट सामने आने के बाद अब परत दर परत गैंगरेप की कहानी सामने आ रही है। अब तक की जांच में यह बात साफ हो गई है कि काली कमाई के साथ अय्याशी में भी दोनों एक-दूसरे के पार्टनर रहे हैं।
पीड़िता और गवाह सुनील सिन्हा ने सबूत का पूरा वीडियो-ऑडियो पुलिस को एक पेन ड्राइव में दिया है। पेन ड्राइव में कुछ वीडियो के साथ मोबाइल ऑडियो क्लिप है।जिसमें पीड़िता की संजीव हंस, ललित यादव और गवाह सुनील सिन्हा से बातचीत है। एसपी ने ऑडियो के लिए वाइस जांच कराने का निर्देश दिया है।गर्भवती होने पर अस्पताल में महिला को लगाया पीड़िता ने पुलिस को बयान दिया था जो रिपोर्ट में भी है। पीड़िता को जब बच्चा होने वाला था तो उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस दौरान एक महिला को देखभाल के लिए लगाया गया था। नीलम नाम की महिला का बयान दर्ज करने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही गुलाब यादव का नौकर कन्हैया, कमला, ललन, विद्या का भी बयान दर्ज करने को कहा गया है।
नगर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार की 3 अप्रैल 2023 की रिपोर्ट में पीड़िता और उसके बेटे के साथ गुलाब यादव और संजीव हंस का डीएनए टेस्ट कराने का निर्देश दिया गया है। इसी रिपोर्ट में गुलाब यादव की गिरफ्तारी का भी आदेश दिया गया। फरार होने पर कुर्की का आदेश दिया गया था, लेकिन दोनों आरोपियों को कोर्ट से राहत मिल गई।पटना एसएसपी राजीव मिश्रा की जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि ये कांड रेप और धोखाधड़ी जैसे गंभीर और आईटी एक्ट की धारा में प्राथमिकी अभियुक्त गुलाब यादव और संजीव हंस के खिलाफ सही पाया गया है। एसएसपी ने इस कांड में बनाए गए एक अन्य आरोपित, जो गुलाब यादव का नौकर है। उसके घटना में शामिल होने को लेकर विशेष छानबीन कर सबूत जुटाने की आवश्यकता बताई है। एसएसपी ने इस घटना से संबंधित सिटी एसपी की रिपोर्ट पर सहमति जताई है। इसी रिपोर्ट के आधार पर इस कांड के अनुसंधानकर्ता को जांच पूरा करने के लिए कुछ निर्देश भी दिए हैं।