मचा हडकंप: चार दिन से गायब युवती की बोरे में मिली लाश

बेगूसराय के मटिहानी थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक युवती की लाश बोरे में बंद हालत में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान खोरमपुर निवासी प्रमोद सिंह की 23 वर्षीय पुत्री भारती कुमारी के रूप में हुई है।

मचा हडकंप: चार दिन से गायब युवती की बोरे में मिली लाश

केटी न्यूज/पटना

बेगूसराय के मटिहानी थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक युवती की लाश बोरे में बंद हालत में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान खोरमपुर निवासी प्रमोद सिंह की 23 वर्षीय पुत्री भारती कुमारी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, भारती बीएड करने के बाद शिक्षक भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रही थी और पटना में रहकर पढ़ाई करती थी। वह दुर्गा पूजा की छुट्टियों में घर आई थी और चार दिन पहले शनिवार को पटना जाने की बात कहकर घर से निकली थी, जिसके बाद से उसका मोबाइल स्विच ऑफ था।

आज सुबह ग्रामीणों ने घर से लगभग 200 मीटर दूर बांध के पास एक बोरा देखा, जिसमें से लड़की का हाथ बाहर निकला हुआ था। बोरे के पास कपड़ा भी पड़ा था। जब बोरा खोला गया तो उसमें से भारती का शव मिला। शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है।

परिजनों ने बताया कि भारती का किसी से कोई विवाद या दुश्मनी नहीं थी। पिता प्रमोद सिंह गांव में किराने की दुकान चलाते हैं। सूचना मिलने पर सदर डीएसपी आनंद कुमार पांडेय मौके पर पहुंचे और घटना की जांच शुरू की।

उन्होंने बताया कि घटना के सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। फिलहाल कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। परिजनों के आवेदन और अनुसंधान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहन जांच में जुटी हुई है।