ट्रिपल मर्डर से दहला गांव : अवैध संबंध का न हो खुलासा मां ने दो मासूम बेटियों की हत्या, नाबालिंग आशिक भांजे ने भी फंदे से झूल कर ली आत्महत्या
ट्रिपल मर्डर से पुरे इलाके में सनसनी मच गयी। जहां एक मां ने अपने दो मासूम बेटियों के साथ आशिक की भांजा ने भी बदनामी के डर से आत्महत्या कर ली। घटन की सूचना मिलते ही जिले में हडकंप मच गया। पूर्णिया के अमौर थाना क्षेत्र के बलुआ टोली के कनौली गाँव में हुई है।
केटी न्यूज/पटना
ट्रिपल मर्डर से पुरे इलाके में सनसनी मच गयी। जहां एक मां ने अपने दो मासूम बेटियों के साथ आशिक की भांजा ने भी बदनामी के डर से आत्महत्या कर ली। घटन की सूचना मिलते ही जिले में हडकंप मच गया। पूर्णिया के अमौर थाना क्षेत्र के बलुआ टोली के कनौली गाँव में हुई है। मृतकों की पहचान साजिया (4 वर्ष) और दिल आरा (2 वर्ष) के रूप में हुई है। वही आरोपी जो रिश्ते में मां लगती है उसकी पहचान नाजरीन (22 वर्ष) और आरोपी भांजे की पहचान मो. तौकीर (16 वर्ष) के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार आरोपी मां को नाजरीन का नाबालिग भांजे तौकीर के साथ प्रेम प्रसंग था। जिसे दोनों बेटियों ने आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। जिसके बाद बदनामी के डर से मां ने अपने आशिक भांजे के साथ मिलकर दोनों बेटियों की हत्या कर दी।
कुछ देर बाद बदनामी के डर से आशिक भांजा ने भी फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। वहीं नाजरीन ने घर के बाहर निकल कर हल्ला करने लगी कि घर में दोनों बेटियों व भांजा की लाश पड़ी है।
ट्रिपल मर्डर की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की। स्थानीय लोगों व नाजरीन से पूछताछ की जब उसने पुलिस को गोल-गोल घुमाना शुरू किया तो पुलिस की शक बढ़ गयी। जिससे बाद पूछताछ व साक्ष्य के आधार पुलिस ने नाजरीन को गिरफ्तार कर लिया। नाजरीन ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। एफएसएल टीम ने घटनास्थल से सबूत इकट्ठा किए हैं। तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जीएमसीएच पूर्णिया भेज दिया गया है। घटना की पुष्टि करते हुए बायसी एसडीपीओ आदित्य कुमार ने कहा कि महिला ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है और पुलिस आगे की जांच कर रही है।